10 GB रैम वाला OnePlus 6T का स्पेशल एडिशन जल्द होगा लॉन्च

|

OnePlus 6T स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही काफी चर्चा में था। लॉन्च होने के बाद कई लोगों ने इस स्मार्टफोन को खरीदा और काफी उन्हें काफी पसंद भी आया। OnePlus 6T स्मार्टफोन काफी दमदार है और इसी साल लॉन्च हुए OnePlus 6 का अपग्रेड वर्जन है। हाल ही में OnePlus 6T स्मार्टफोन में पर्पल कलर वेरियंट लॉन्च किया गया था। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। सभी लोग कंपनी द्वारा OnePlus 6T स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने का इंतजार कर रहे थे, जैसा कंपनी अकसर करती आई है।

10 GB रैम वाला OnePlus 6T का स्पेशल एडिशन जल्द होगा लॉन्च

अब खबर आ रही है कि वनप्लस जल्द ही OnePlus 6T स्मार्टफोन का McLaren स्पेशल एडिशन भी पेश करने वाली है। McLaren स्पेशल एडिशन को 10 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि OnePlus 6T के McLaren Special Edition को 11 दिसंबर को पेश किया जाएगा। हालांकि इस एडिशन को McLaren के होम टाउन इंग्लेंड में लॉन्च किया जाएगा। उसी के साथ भारत में McLaren Special Edition को 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी का पहला 10 जीबी रैम डिवाइस

MySmartPrice ने बताया कि वनप्लस 6 टी का स्पेशल एडिशन 10 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। खास बात यह है कि यह कंपनी का पहला डिवाइस होगा जिसे 10 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें, कंपनी ने वनप्लस 5, वनप्लस 5टी और वनप्लस 6 व वनप्लस 6 टी को 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया था। वहीं, वनप्लस के स्पेशल एडिशन OnePlus 6T McLaren Special को 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। जो कि अभी वनप्लस 6 टी स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में दी जा रही है। हालांकि रैम के अलावा इस एडिशन में सारे फीचर OnePlus 6T स्मार्टफोन जैसे ही होंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन की कीमत करीब 50,000 रुपए के आसपास हो सकती है।

क्या होगा खास

खबर आ रही है कि वनप्लस के नया स्पेशल एडिशन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आएगा। वहीं फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। हैंडसेट में 3700एमएएच की बैटरी कैपिसिटी दी जा सकती है। साथ ही फोन में यूनिक एक्सटीरियर डिजाइन दिया जा सकता है। वनप्लस की खास बात यह है कि वह हर साल अपने नए स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन पेश करता है। कंपनी ने OnePlus 5T स्मार्टफोन का भी स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था। OnePlus 5T स्मार्टफोन के एडिशन को कंपनी ने Star Wars edition के नाम से लॉन्च किया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus will soon be introducing the McLaren Special Edition of OnePlus 6T Smartphone. It can be launched with 10 GB RAM. OnePlus 6T's McLaren Special Edition will be introduced on December 11. However this edition will be launched in McLaren's home town England. This special edition will be launched in India on December 12.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X