Oppo Reno और Oppo Reno 10X Zoom भारत में हुए लॉन्च

|

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनीओप्पो ने अपनी नई Oppo Reno के दो स्मार्टफोन्स को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपना यह इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया गया। कंपनी की Reno लाइनअप के अंदर Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom Edition स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है।

Oppo Reno और Oppo Reno 10X Zoom भारत में हुए लॉन्च

बता दें, कंपनी ने अपने दोनों ही स्मार्टफोन में शार्क-फिन स्टाइल सेल्फी कैमरा को पेश किया है, जो सभी को अपनी तरफ खिंचनें में मजबूर करता है। बता दें, कंपनी का Oppo Reno नए लाइनअप का स्टैंडर्ड वेरिएंट है, वहीं 10X Zoom वेरिएंट को हाई-एंड वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए हैं।

Oppo Reno स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड वर्जन को 6.4-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, फोन की डिस्प्ले को Gorilla Glass 6 के साथ प्रोटेक्शन दी गई है। स्मार्टफोन Snapdragon 710 SoC के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो Oppo Reno स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल अल्ट्रॉ-वाइड कैमरा के साथ आता है। इसी के साथ कैमरा में SuperClear Night Mode फीचर को भी पेश किया गया है। सेल्फी के लिए फोन में16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बता दें, फोन का सेल्फी कैमरा शार्क-फिन स्टाइल के पॉप-अप मैकेनिज्म में फिट किया गया है। Oppo Reno स्मार्टफोन में 3,765mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है। फीचर्स की बात करें तो फोन में USB Type-C पोर्ट, NFC और फास्ट चार्जिंग टेकनीक VOOC 3.0 मौजूद है। बता दें, Oppo Reno में Andorid 9 Pie बेस्ड कंपनी का खुद का Color OS पेश किया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में Hidden Fingerprint Unlock सेंसर दिया गया है।

Oppo Reno 10x Zoom स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 10x Zoom स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 10x Zoom स्मार्टफोन में 6.6-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 855 SoC के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल के साथ आता है। बता दें, फोन का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रॉ-वाइड सेंसर के साथ पेश किया है। वहीं स्मार्टफोन का तीसरा कैमरा 13-मेगापिक्सल के साथ आता है, जो पेरिस्कोप स्टाइल 10X जूम लेंस को सपोर्ट करता है।

स्मार्टफोन Ultra Night Mode 2.0 को सपोर्ट करता है। फोन में 4,065mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग टेकनीक VOOC 3.0 को सपोर्ट करती है। फीचर्स के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट, NFC दिया गया है। स्मार्टफोन में Color OS के साथ Hidden Fingerprint Unlock सेंसर दिया गया है। बता दें, स्मार्टफोन में Hyper Boost 2.0, Cooper pipe Cooling Control, Dolby Atoms, NFS जैसे फीचर्स को भी पेश किया है।

Oppo Reno और Oppo Reno 10X Zoom की कीमत

Oppo Reno और Oppo Reno 10X Zoom की कीमत

Oppo Reno स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो फोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 8GB/128GB वेरिएंट शामिल है। बता दें, ग्राहक इस वेरिएंट को 32,990 रुपये की कीमत में पा सकते हैं। Oppo Reno 10X Zoom स्मार्टफोन की बात करें तो फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,990 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

वहीं, फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,990 रुपये है। दोनों ही स्मार्टफोन को Flipkart, Amazon India, Paytm Mall, Tata CLiQ, Snapdeal और कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन को आज यानी 28 मई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन की बिक्री 7 जून से शुरू कर दी जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone maker Companyoppo has launched two new Oppo Reno smartphones in India today. The company organized its event in New Delhi. Within the Reno lineup of the company, Oppo Reno and Oppo Reno 10x Zoom Edition smartphone has been launched.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X