फेसबुक पर कई लेखक लिख रहे हैं एक कहानी

|
फेसबुक पर कई लेखक लिख रहे हैं एक कहानी


सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक किसी न किसी बात को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। फेसबुक पर एक ऐसी कहानी लिखी जा रही है, जिसके लेखक एक से ज्यादा और एक-दूसरे से अजनबी हैं। उन्हें यह भी नहीं पता कि उनकी यह कहानी कब खत्‍म होगी और उनका उपन्यास थ्रिलर होगा, हास्य होगा या प्रेमकथा।

विज्ञापन पेशेवर इमैनुअल उप्पुतुरु ने फेसबुक पर सबसे पहले यह प्रयोग शुरू किया है, जिसमें कोई भी इस कहानी को अपने विचारों से आगे बढ़ा सकता है। पब्लिसिस्ट इंडिया के नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर उप्पतुरु ने बताया जब तक कोई कहानी में एक पैरा या वाक्य नहीं जोड़ता, तब तक कहानी और उसके पात्रों में कोई बदलावा नहीं होता, उसके बाद अगला लेखक अपनी कल्पनाएं उड़ेलता है।

दिल्ली में काम कर रहे उप्पतुरु ने फेसबुक पर मार्च में पीपुल लाइक यू एंड मी नाम से एक पेज बनाया था। उन्होंने अपनी अनोखी कहानी के पहले तीन पैरे लिखे जिसे उन्होंने 'वंस' का नाम दिया। साइट पर मौजूद अपने मित्रों से कहानी पर आगे पोस्ट डालकर रचनात्मकता दिखाने का आमंत्रण दिया। उनकी कहानी को सैकड़ों पाठक मिल गए हैं। करीब 30 लोग कहानी को बढ़ाने में अपना योगदान दे चुके हैं।

इनमें से बहुत लोग नियमित लेखक हैं। कुछ छात्र तो कुछ विदेशी नागरिक भी हैं। ब्रिटेन के विवादास्पद विज्ञापन पेशेवर नील फ्रेंच भी इनमें शामिल हैं। उप्पतुरु के अनुसार लेखकों को पात्रों के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि वे किस तरह आगे बढ़ रहे हैं। जब कोई पोस्ट मुझे अनुचित या अश्लील लगता है तो मैं उसे हटा देता हूं। लेकिन मैं किसी से रुखे अंदाज में बात नहीं करता। उन्हें स्पष्टीकरण देता हूं और सुझाव भी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X