शाओमी ने लॉन्च किया 20W Type-C चार्जर, आईफोन भी करेगा चार्ज

|

हाल ही में टेक जॉयंट ऐप्पल ने अपनी नई सीरीज़ आईफोन 12 को लॉन्च किया था। जिसमें एप्पल ने iPhone 12 सीरीज के रिटेल बॉक्स से चार्जिंग अडेप्टर हटा दिया था। उसके बाद एप्पल ने iPhone 11 और iPhone SE 2020 के रिटेल बॉक्स से चार्जिंग अडेप्टर हटाने की भी घोषणा की थी। वहीं, एप्पल के इस कदम के बाद अब शाओमी ने अपने चार्जर को लॉन्च किया है। जिसकी खास बात है कि ये iPhone 12 सीरीज को चार्ज करने की भी कैपेबलिटी रखता है।

शाओमी ने लॉन्च किया 20W Type-C चार्जर, आईफोन भी करेगा चार्ज

आईफोन 12 को भी चार्ज करेगा चार्ज

शाओमी का ये चार्जर USB-C Power Delivery (PD) के साथ पेश हुआ है। ये आईफोन 12 को भी चार्ज कर सकता है। बता दें कि ये शाओमी की इकोलॉजिकल चेन कंपनी ZMI की तरफ से लॉन्च किया गया है। जो कि iPhone 12 सीरीज के लिए 20W चार्जर पेश किया है। चार्जर ऐप्पल के सभी फोन के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और साथ ही आईफोन 12 के लिए भी कैम्पिटबल है। इस चार्जर की कीमत 39 युआन (करीब 400 रुपये) है। चार्जर को 3 नंवबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

Xiaomi 20W Type-C का कलर

खास बात है कि इस चार्जर में iPhone 11 और iPhone 12 को फास्ट चार्ज करने की कैपेबिलिटी है। इतना ही नहीं ये मल्टीपल फास्ट चार्जिंग प्रोटोकॉल्स के लिए कॉम्पटिबल है। आईफोन के साथ आप इससे SamsungGalaxy S10, Apple iPad Pro जैसे डिवाइस को चार्ज कर सकेंगे। Xiaomi 20W Type-C को एक ही कलर ऑप्कोशन के साथ पेश किया गया है। आपको ये वाइट कलर में उपलब्ध होगा। बता दें कि इस चार्जर का वेट 43.8g ग्राम है।

लेटेस्ट Mi 20W Type-C चार्जर को हाई-प्रिसिशन रिजिस्टन्स-कपैसटन्स सेसिंग डिवाइस, ओवर वेल्टेज प्रोटेक्शन सपोर्ट, ओवर करंट प्रोटेक्शन, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन, ओवर टेंप्रेचर प्रोटेक्शन और एंटी इलेक्ट्रोममेग्नेटिक इंटरफेरिएंस, लो रिप्पल और रेजिस्टेंस टू स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी के साथ पेश किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple also announced the removal of the charging adapter from the retail box of the iPhone 11 and iPhone SE 2020. At the same time, after Apple's move, Xiaomi has now launched its charger. The special thing of which is that it also has the capability to charge the iPhone 12 series.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X