बीएसएनएल के दो लॉन्ग टर्म प्लान पर मिलेगा गणतंत्र दिवस का खास ऑफर

|

BSNL कंपनी ने अपने दो बड़े प्लान में बदलाव किया है। बीएसएनएल के ये दोनों प्लान लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान्स है। बीएसएनएल का पहला लॉन्ग टर्म प्लान 1999 रुपए का है। इस प्लान की वैधता को इस सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने 21 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि एक साल की वैधता मिलने वाले इस प्लान में यूज़र्स को 365 दिनों की जगह 386 दिनों क वैधता मिलेगी। ये ऑफर भी 10 जनवरी से ही लाइव हो गया है और यह 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा।

बीएसएनएल के दो लॉन्ग टर्म प्लान पर मिलेगा गणतंत्र दिवस का खास ऑफर

इस प्लान की सुविधाएं

इस प्लान की बेनिफिट्स की बात करें तो बीएसएनल के इस 1,999 रुपए वाले प्लान में यूज़र्स को रोज 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में बीएसएनएल ट्यून्स के साथ EROS Now का सब्सक्रिप्शन भी यूज़र्स को मिलेगा।

2,399 रुपए का लॉन्ग टर्म प्लान

बीएसएनएल का दूसरा लॉन्ग टर्म प्लान 2,399 रुपए का है। इस प्लान में कंपनी ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 72 दिनों की अतिरिक्त वैधता देने की बात कही है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की जगह 437 दिनों की होगी। हालांकि इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी 2021 तक वैलिड रहेगा। सभी यूज़र्स को 10 जनवरी से ये ऑफर दिखाई देने लगेगा।

एमटीएनएल नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग

बीएसएनएल के इस प्लान 2,399 रुपए की प्लान की बात करें तो इस लॉन्ग टर्म में भी यूज़र्स को बिना किसी एफयूपी के हर नेटवर्क पर कॉलिंग की सुविधा मुफ्त और अनलिमिटेड होगी। वहीं इस प्लान को खरीदने वाले यूज़र्स दिल्ली और मुंबई सर्किल में एमटीएनएल नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर पाएंगे।

इस प्लान की सुविधाएं

इस प्लान में मिलने वाले सुविधाओं की बात करें तो इस प्लान में यूज़र्स को 3 जीबी इंटरनेट डेटा डेली मिलेगा। वहीं रोज क 3 जीबी डेटा खत्म होने के बाद भी यूज़र्स को 80 केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट डेटा मिलता रहेगा। वहीं रोज 100 एसएमएस भी यूज़र्स को मिलेगी। वहीं इस प्लान के साथ 1 साल के लिए EROS Now का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL company has made changes in its two big plans. Both these plans of BSNL are long term prepaid plans. The first long term plan of BSNL is Rs 1999. The validity of this plan has been extended by this government telecom company for 21 days. This means that in this plan, which will get validity of one year, users will get validity of 386 days instead of 365 days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X