Airtel, Jio और Vi अपने इन प्लान्स पर दे रहा है फ्री में Amazon Prime Video की सब्सक्रिप्शन

|

भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनियाँ Airtel, Jio और Vi ने अपने प्लान्स में यूजर्स को डेटा और कॉलिंग के अलावा OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में देने पर बहुत फोकस दिया है और उनमें से एक है Amazon Prime Video प्लेटफॉर्म। ये प्लान उन यूजर्स के काम आ सकते हैं जो अलग से स्ट्रीमिंग सर्विसेज नहीं खरीदना चाहते हैं। ख़ास बात यह है कि इन प्लान में OTT प्लेटफ़ॉर्म के लिए कोई अलग से चार्ज भी नहीं करते है।

Airtel, Jio और Vi अपने इन प्लान्स पर दे रहा है फ्री में Amazon Prime Video की सब्सक्रिप्शन

Airtel, Jio और Vi (वोडाफोन आइडिया) के इन प्लान्स में मिलता है फ्री में Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन

Airtel पर फ्री में Amazon Prime Video की सब्सक्रिप्शन

Airtel अपने यूजर्स को 131 रुपये और 349 रुपये के प्रीपेड प्लान के पर फ्री में Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन देता है। इसके अलावा यूजर्स एयरटेल के 499 रुपये, 999 रुपये और 1,599 रुपये के पोस्टपेड प्लान पर भी एक साल के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो की सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। इस प्रकार एयरटेल यूजर्स इन प्रीपेड प्लान्स और पोस्टपेड प्लान्स पर अमेजन प्राइम वीडियो की फ्री में मेम्बरशिप पा सकते है।

Jio पर Amazon Prime Video की सब्सक्रिप्शन

वहीं रिलायंस Jio अपने 399 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के पोस्टपेड प्लस प्लान पर यूजर्स को फ्री में अमेज़न प्राइम वीडियो का बेनिफिट दे रहा है। जबकि 999 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये, 3,999 रुपये और 8,499 रुपये की कीमत वाले जियो के ब्रॉडबैंड प्लान पर भी अमेज़न प्राइम का बेनिफिट मिलता है। हालांकि जियो अपने किसी भी प्रीपेड प्लान पर यह बेनिफिट नहीं दे रहा है।

Vi (Vodafone Idea) पर फ्री Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन

वोडाफोन आइडिया भी अपने यूजर्स को अमेजन प्राइम का फ्री में एक्सेस देता है। वीआई अपने 499 रुपये, 699 रुपये, 1,099 रुपये और 649 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1348 रुपये के पोस्टपेड प्लान पर अमेज़न प्राइम का एक्सेस दे रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
India's top telecom companies Airtel, Jio, and Vi have given a lot of focus on giving free OTT platform subscriptions to users in addition to data and calling in their plans and one of them is Amazon Prime Video.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X