फोन की कीमत 6,799 रुपए और बैटरी 4000 mAh!

By Agrahi
|

रिलायंस रिटेल लाइफ ब्रांड ने अपने दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। ये दोनों नए लाइफ स्मार्टफोन फ्लेम 2 और विंड 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। जहां लाइफ फ्लेम 2 की कीमत 4,799 रुपए रखी गई है, वहीँ लाइफ विंड 4 की कीमत 6,799 रुपए है। उम्मीद है कि ये दोनों फोन जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होंगे।

फोन की कीमत 6,799 रुपए और बैटरी 4000 mAh!

बिना इंटरनेट कनेक्शन यूज़ करें व्हाट्सएप!बिना इंटरनेट कनेक्शन यूज़ करें व्हाट्सएप!

लाइफ फ्लेम 2 और लाइफ विंड 4 स्मार्टफोन 4जी एलटीई बैंड्स सपोर्ट करते हैं। दोनों ही हैंडसेट में VoLTE (वॉइस ओवर एलटीई)सपोर्ट भी दिया गया है। यह यूज़र्स को 4जी के माध्यम से हाई क्वालिटी की वॉइस, वीडियो और मल्टीमीडिया सुविधा देती है। यह एक एचडी वॉइस कॉल है जो की बेहद अच्छा एक्सपीरियंस देती है।

अमेज़न सेल: इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट्स पर भरपूर डिस्काउंट!अमेज़न सेल: इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट्स पर भरपूर डिस्काउंट!

आइए नज़र डालते हैं लाइफ स्मार्टफोन के फीचर्स पर-

डिस्प्ले
लाइफ फ्लेम 2 में 4 इंच का डिस्प्ले दिया है जिसकी रेसोल्यूशन 480*800 पिक्सल है, जबकि लाइफ विंड 4 में 5 इंच का डिस्प्ले है और उसकी रेसोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है।

फोन की कीमत 6,799 रुपए और बैटरी 4000 mAh!

प्रोसेसर
फ्लेम 2 में 1GHz क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6735एम एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। विंड 4 में 1.1GHz क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 210 प्रोसेसर है।

ये 6 जगह फोन और आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक!ये 6 जगह फोन और आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक!

ऑपरेटिंग सिस्टम
फ्लेम 2 व विंड 4, दोनों ही 5.1लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है।

कैमरा
फ्लेम 2 हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 2मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। वहीँ विंड 4 में 8मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

फोन की कीमत 6,799 रुपए और बैटरी 4000 mAh!

रैम व स्टोरेज
कंपनी ने अपने इन दोनों ही स्मार्टफोन में 1जीबी रैम और 8जीबी की स्टोरेज दी गयी है।

बैटरी
लाइफ फ्लेम 2 में 1500mAh बैटरी व लाइफ विंड 4 में 4000mAh की बैटरी है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X