Huawei Mate 20 Pro की बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, यूजर्स को खूब पसंद आया स्मार्टफोन

|

हुवावे कंपनी समय समय पर अपने स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है। कंपनी के स्मार्टफोन लोगों को काफी पसंद भी आते हैं। साल 2018 में हुवावे कंपनी ने अपनी मेट सीरीज के अंदर Mate 20 और Mate 20 Pro स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था। जिसके चलते कंपनी ने इस सीरीज के लिए नया आंकड़ा पेश किया है।

Huawei Mate 20 Pro की बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, यूजर्स को खूब पसंद आया स्मार्टफोन

कंपनी द्वारा पेश किए गए आंकड़ो से पता चलता है कि हुवावे ने Mate 20 स्मार्टफोन लाइनअप के लॉन्च के बाद लगभग 4.5 महीनों के समय के अंदर 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन को शिप किया है। कंपनी ने अपने इन आंकड़ों को पेश करते हुए कहा कि उन्होंने ग्रेटर चाइना में Mate और P सीरीज के पिछले सेल रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

हुवावे कंपनी ने बताया कि Mate 20 स्मार्टफोन की बाकी मार्केट में काफी अच्छी सेल रही। जिसमें यूरोप, वेस्ट यूरोप, मिडल ईस्ट, एशिया पेसेफिक जैसी मार्केट शामिल हैं। बता दें, इस बात की जानकारी हुवावे ने अपने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo में पोस्ट (GizmoChina द्वारा देखा गया) करके दी।

Mate 20 Pro: कीमत और स्पेसिफिकेशन

हुवावे ने Mate 20 Pro स्मार्टफोन को 69,990 रुपये की कीमत में भारत में लॉन्च किया था। कंपनी सेल के दौरान स्मार्टफोन के साथ हुवावे का 15W वायरलैस चार्जर फ्री दे रही है। जिसकी कीमत 3,999 रुपये है। इससे पहले कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 29,990 रुपये कीमत के Sennheiser PXC550 नॉइस कैंसलेशन ईयरफोन फ्री दे रही थी। वायरलैस चार्जर के साथ-साथ स्मार्टफोन कुछ बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट emi के साथ आएगा।

Huawei's Mate 20 Pro स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.39-inch OLED panel के साथ 2K+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन में 7nm octa-core Kirin 980 chipset के साथ डेडिकेटिड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड EMUI 9.0 पर चलता है। फोन में 6GB/8GB of RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें:- Huawei Mate 20 Pro का रेड कलर वेरिएंट इस दिन हुआ लॉन्च यह भी पढ़ें:- Huawei Mate 20 Pro का रेड कलर वेरिएंट इस दिन हुआ लॉन्च

कैमरा की बात करें तो Mate 20 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसका पहला सेंसर 40मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 20मेगापिक्सल का है। वहीं, फोन का तीसरा सेंसर 8मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 24मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 4,200mAh बैटरी के साथ आता है। जो 40W सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ आती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei Company keeps launching its smartphone from time to time. People of the company also enjoy a lot of smartphones. In the year 2018, the Huvaway Company launched Mate 20 and Mate 20 Pro smartphones within its MET series. That is why the company has introduced a new figure for the series. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X