ACT Stream TV 4K का रिव्यू: पढ़िए और जानिए इस खास चीज की सभी खास बातें

|

ACT यानि अटरिया कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज साउथ इंडिया में ब्रॉडबैंड सेवाएं देने वाली एक जानी-मानी कंपनी है। ये कंपनी हमेशा से अपनी अफॉर्डेबल कीमत पर ब्रॉडबैंड प्लान्स उपलब्ध कराने के तौर पर जानी जाती है जो Gigabit-क्लास डाउनलोड स्पीड पर उपलब्ध कराती है। अफॉर्डेबल कीमत पर डेटा प्लान्स उपलब्ध होने के बाद भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल भी ज़्यादा किया जाने लगा है।

ACT Stream TV 4K का रिव्यू: पढ़िए और जानिए इस खास चीज की सभी खास बातें

इन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में प्राइम वीडियोज और नेटफ्लिक्स सबसे ज्यादा पोपुलर है। हाल ही में, ACT ने अपने ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स के लिए ACT स्ट्रीम TV 4K को रिलीज किया है। बता दें कि इसे खास स्ट्रीमिंग डेटा प्लान के साथ उतारा गया है जिसकी कीमत मात्र 1500 रूपए है। हम पिछले कुछ दिनों से इस नए स्ट्रीमिंग डिवाइस को टेस्ट कर रहे हैं और जो हमारा रिव्यू है, उसे आपसे इस आर्टिकल में शेयर कर रहे हैं-

खासियतें, खामियां और स्पेसिफिकेशन्स

खासियतें, खामियां और स्पेसिफिकेशन्स

PROS

4K स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है।

नेटफ्लिक्स को सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट Android OS पर आधारित।

CONS

सिर्फ ACT ब्रॉडबैंड पर ही काम करता है।

अमेजॉन प्राइम वीडियोज ऐप को सपोर्ट नहीं करता।

स्पेसिफिकेशन्स-


प्रोसेसर- Hi Silicon 3798M V200

सॉफ्टवेयर: Android 9 Pie पर आधारित Android TV

RAM: 2GB ROM: 8GB

क्नेक्टिविटी: ड्यूल चैनल Wi-Fi और LAN

I/O: 2 x USB-A Ports, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, HDMI, AV

Act Stream TV 4K का डिज़ाइन

Act Stream TV 4K का डिज़ाइन

Act Stream TV 4K, एक छोटे सेट-टॉप बॉक्स की तरह दिखता है, जिसका डिज़ाइन बेहद खूबसूरत है और ये काले रंग में आपको उपलब्ध होगा। इस टॉप में कंपनी का लॉगो दिया गया है वहीं, डिवाइस के पिछले और दाहिने हिस्से में पोर्ट्स बने हैं।

ऑडियो आउट के लिए इसे पिछले पैनल में एक SPDIF पोर्ट, फुल-साइज़ HDMI पोर्ट, LAN पोर्ट, हैडफोन जैक और पावर इनपुट दिया गया है। डिवाइस के दाहिने तरफ, ड्यूल USB-A पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

अगर स्ट्रीम TV 4K के फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां तीन अलग अलग एलईडी लाइट्स है जो अलग अलग मोड्स को इंडिकेट करती हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये डिवाइस ज्यादा स्पेस नहीं लगा और दिखने में भी ये काफी सुंदर है। आप इसे अलग अलग स्क्रीन साइज़ के टीवी और मॉनीटर्स के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Act Stream TV 4K के फीचर्स

Act Stream TV 4K के फीचर्स

Act स्ट्रीम TV 4K एक डिजीटल सेट-टॉप बॉक्स है जोकि आपके सामान्य टीवी को भी एक स्मार्ट टीवी में बदल देगा। हालांकि ये सिर्फ ACT ब्रॉडबैंड पर ही काम करता है। आप चाहें तो इस डिब्बे को किसी वायरड नेटवर्क या वाई-फाई से कनेक्ट करके इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिवाइस ज्यादातर सारी स्ट्रीमिंग ऐप्स को सपोर्ट करता है जैसे यूट्यूब, नेटफलिक्स, वूट, हूक, एरोज़ नाउ और सोनी लिव आदि। लेकिन ध्यान रहे कि आप इस पर प्राइम वीडियोज़ या फिर गूगल प्ले की ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, गूगल प्ले और लाइव टीवी को एक्सेस करने के लिए आपको इस स्ट्रीमिंग बॉक्स के साथ एक खास स्मार्ट रिमोट भी दिया जाएगा। इस रिमोट के ज़रिए आप वॉइस कमांड भी दे सकते हैं। ये डिवाइस लाइव टीवी स्ट्रीमिंग को भी सपोर्ट करता है। उपभोक्ता इसमें अपनी मर्ज़ी से कुछ प्रीमियम टीवी चैनल को खरीद सकते हैं।

हमारा अनुभव

हमारा अनुभव

अगर हम अपने अनुभव की बात करें तो इसका यूज़र इंटरफेस एकदम एंड्रॉयड टीवी जैसा ही है। इसमें दिए गए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और USB-A पोर्ट को पैन ड्राइव और हार्ड डिस्क जैसे बाहरी स्टोरेज डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस डिवाइस में सभी फॉर्मेट्स जैसे Mp4, AVI, और MKV में वीडियो चला सकते हैं। इसके अलावा, ये VLC जैसी ऐप को भी सपोर्ट करता है।

सेट-अप प्रोसेस

Act स्ट्रीम TV 4K को सेट करना भी बेहद आसान है। आपको बस गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए डिवाइस में लॉग-इन करना है। कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स जैसे नेटफलिक्स और वूट को इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से लॉग-इन करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:- वनप्लस स्मार्ट टीवी के बारे में पढ़िए और जानिए कुछ नई लीक हुई जानकारियांयह भी पढ़ें:- वनप्लस स्मार्ट टीवी के बारे में पढ़िए और जानिए कुछ नई लीक हुई जानकारियां

इसकी सबसे खास बात है कि ये डिवाइस 2.4GHz और 5.0GHz वाइ-फाई नेटवर्क को सपोर्ट करता है। अगर आपने हाल ही में किसी सामान्य या नॉन-स्मार्ट टीवी को खरीदा है और आप उसे अपग्रेड कर स्मार्ट टीवी बनाने की सोच रहे हैं तो ये डिवाइस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

इसमें वो सारे फीचर्स दिए गए हैं जो एक स्मार्ट टीवी में उपलब्ध होने चाहिए। चूंकि ये Act स्ट्रीम TV 4K सिर्फ ACT ब्रॉडबैंड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और किसी दूसरे नेटवर्क प्रोवाइडर को सपोर्ट नहीं करता। इसीलिए अगर आपके पास ACT का ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन है तो आप इसे खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
ACT has released ACT Stream TV 4K for its broadband subscribers. Let us know that it has been launched with a special streaming data plan, which costs only 1500 rupees. We have been testing this new streaming device for the last few days and sharing our review with you in this article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X