Jio vs Vi vs Airtel: जानें कौन देता है सबसे बेस्‍ट प्लान साथ में फ्री OTT ऐप

|

टेलिकॉम कंपनियों में इन दिनों बेहतरीन प्लान्स ऑफर करने की होड़ लगी है। लगातार कंपनियां एक से बेहतर एक प्लान पेश कर रही हैं।

कंपनियां न सिर्फ अब अनलिमिटेड कॉलिंग या डेटा की सुविधा दे रही हैं बल्कि अब ये प्लान्स OTT प्लेटफॉर्म्स के एक्सेस के साथ भी आते हैं। आज हम आपको ऐसे एयरटेल, वीआई और जियो के ऐसे बेहतरीन प्लान्स के बारे में बताएंगे।

Airtel का 289 रुपए का प्लान-

Airtel का 289 रुपए का प्लान-

एयरेटल की इस प्लान की कीमत 289 रुपए है। जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। प्लान में आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा यूज़र्स को Zee5 प्रीमियम, एयरटेल Xstream, विंक म्यूजिक और फ्री हैलोट्यून्स के सब्सक्रिप्शन्स का भी बेनिफिट मिलेगा।

Airtel का 349 रुपए का प्लान-

Airtel का 349 रुपए का प्लान-

349 रुपए की इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। इसमें यूज़र्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनिलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन का लाभ मिलता है। ऊपर वाले प्लान की तरह ही इसमें भी यूजर्स को एयरटेल Xstream, विंक म्यूजिक के साथ साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।

Jio का 401 रुपए का प्लान

Jio का 401 रुपए का प्लान

रिलायंस जियो के 401 रुपए के प्लान में यूज़र्स को कुल 90 जीबी डेटा मिलता है। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन जियो मिनट्स मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। साथ ही कंपनी अपने कस्टमर्स को इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मेंबरशिप और प्रतिदिन 100 एसएमएस का बेनिफिट देती है।

Jio का 499 रुपए का प्लान

Jio का 499 रुपए का प्लान

जियो का प्लान एक ऑनली डेटा प्लान है, जिसमें यूजर्स को कॉलिंग सुविधा नहीं मिलती। इसकी वैधता 56 दिनों की है, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही उपभोक्ताओं को एक साल का डिज्नी प्लस हॉट्स्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन भी मिलती है।

Vi का 355 रुपए का प्लान

Vi का 355 रुपए का प्लान

जियो की तरह वोडाफोन के इस प्लान में भी यूज़र्स को सिर्फ डेटा की सुविधा मिलती है। प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को कुल 50 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का भी बेनिफिट मिलता है।

Vi 405 रुपए का प्लान

Vi 405 रुपए का प्लान

ये प्लान की 28 दिनों की वैलिडिटी है। यूजर्स को इसमें कुल 90 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा Zee5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन और Vi मूवीज एंड टीवी का एक्सेस भी फ्री मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
You are planning to take jio, airtel or vi internet broadband connection, if yes then before this check some best OTT Free apps offers details here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X