Lenovo Ego Digital स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स

|

Lenovo कंपनी अपने काफी सारे डिवाइस के लिए जानी जाती है। अपने सभी डिवाइस में कंपनी ने एक और डिवाइस को जोड़ दिया है। बता दें, Lenovo ने भारत में स्मार्टवॉच सेगमेंट में कदम रख दिया है, जिसके चलते कंपनी ने Ego Digital स्मार्टवॉच को लॉन्च भारत में लॉन्च कर दिया है। Lenovo कंपनी की Ego Digital स्मार्टवॉच बाजार में पहले से उपलब्ध Xiaomi और Amazfit को जोरदार टक्कर देगी। Lenovo Ego स्मार्टवॉच को पहले वॉच और बाद में डिजिटल फिटनेस ट्रेकर को प्राथमिकता देने वाले यूजर्स के लिए तैयार किया गया है।

Lenovo Ego Digital स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स

Lenovo ने अपनी इस स्मार्टवॉच को अफोर्डेबल सेगमेंट के अंदर पेश किया है। कीमत की बात करें तो Ego स्मार्टवॉच को 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि इस कीमत के साथ Mi Band 3 और Honor Band 4 जैसी स्मार्टवॉच को भी खरीदा जा सकता है। बिक्री की बात करें तो वॉच को Flipkart और Croma रिटेल स्टोर के जरिए 10 मई से खरीदा जा सकेगा। स्मार्टवॉच को ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

Ego Digital स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो कंपनी के इस वियरेबल डिवाइस में इस प्राइस सेगमेंट में आने वाले वियरेबल डिवाइसेस की तरह ही फीचर्स दिए गए हैं। Lenono Ego स्मार्टवॉच स्टेप ट्रैकिंग, कैलोरी बर्न जैसे कई दूसरे फिटनेट ट्रेकिंग फीचर हैं। देखने में यह स्मार्टवॉच Casio के G-Shock सीरीज की तरह दिखाई देती है। स्मार्टवॉच हार्ट रेट को मॉनीटर करने का काम आसानी से कर सकती है।

<strong>यह भी पढ़ें:- " title="यह भी पढ़ें:- "कंप्यूटर बाबा" की अद्भूत कहानी, सुनिए गिज़बॉट की जुबानी" loading="lazy" width="100" height="56" />यह भी पढ़ें:- "कंप्यूटर बाबा" की अद्भूत कहानी, सुनिए गिज़बॉट की जुबानी

वहीं, वॉच में साइंटिफिक स्लीप मॉनीटर भी शामिल है। स्मार्टवॉच को 50 मीटर तक वॉटर रेजिसटेंट बनाया गया हैं। बता दें, स्मार्टवॉच को Lenovo Life ऐप की मदद से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो Lenovo का दावा है कि स्मार्टवॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में भी 20 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Lenovo company is known for its many devices. The company has added another device to all its devices. Let's say Lenovo has stepped into the SmartWatch segment in India, which has led to the launch of the Ego Digital Smartwatch launch in India. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X