भारत में लॉन्च हुआ Nokia 4.2, देखिए अनबॉक्सिंग वीडियो और पढ़िए स्पेसिफिकेशंस

|

HMD Global ने आज भारत में अपने Nokia 4.2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस डिवाइस को मिडरेंज सेगमेंट के अंदर लॉन्च किया है। स्मार्टफोन को सबसे पहले MWC 2019 इवेंट के दौरान पेश किया गया था। । Nokia 4.2 स्मार्टफोन बाकी चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर दे सकता है।

भारत में लॉन्च हुआ Nokia 4.2, देखिए अनबॉक्सिंग वीडियो और पढ़िए स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Nokia 4.2 को भारत में 10,990 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को 14 मई से रिटेल स्टोर Croma, Reliance, Sangeetha, Poorvika, Big C और MyG के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

भारत में लॉन्च हुआ Nokia 4.2

कलर्स की बात करें तो Nokia 4.2 को Black और Pink Sand कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बता दें, अगर ग्राहक स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदते हैं तो उन्हें LAUNCHOFFER प्रोमो कोड का यूज करने पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसी के साथ ग्राहकों को छह महीने की स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मुफ्त में दी जा रही है। वहीं, HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से स्मार्टफोन खरीदने पर 10% का कैशबैक भी पाया जा सकता है। हालांकि यह ऑफर 10 जून तक मान्य है।

यह भी पढ़ें:- MWC 2019: Nokia ने 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन समेत 5 नए दमदार फोन किए लॉन्चयह भी पढ़ें:- MWC 2019: Nokia ने 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन समेत 5 नए दमदार फोन किए लॉन्च

Nokia 4.2 स्पेसिफिकेशन

Nokia 4.2 में 5.71-इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 439 ऑक्टा कोर SoC के साथ पेश किया है, जो 3GB की रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज 400GB तक बढ़ाई जा सकती है। Nokia 4.2 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है।

स्मार्टफोन के बैक पर फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन के साथ आता है। वहीं, फोन में फेस अनलॉक फीचर भी शामिल हैं। हैंडसेट में 4G VoLTE, Bluetooth 4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, FM रेडियो और GPS, AGPS, के साथ GLONASS जैसे फीचर भी दिए गए हैं। बता दें, Nokia 4.2 स्टॉक Android 9 Pie आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है।

Best Mobiles in India

English summary
HMD Global has launched its Nokia 4.2 smartphone in India today. The company has launched its device within Midrange Segment. The smartphone was first introduced during the MWC 2019 event. . Nokia 4.2 smartphone can compete with other Chinese smartphone companies.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X