Vivo Y93 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

|

विवो कंपनी ने अपने Y-series के स्मार्टफोन को भारत में उतार दिया है। जिसे Vivo Y93 के नाम से लॉन्च किया गया है। बता दें, सबसे पहले इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार में उतारा गया था। फर्क सिर्फ इतना है कि चीन में Vivo Y93 स्मार्टफोन कोक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 SoC के साथ लॉन्च किया गया था। हालाँकि, भारत में विवो ने मीडियाटेक हीलियो पी 22 प्रोसेसर के साथ हैंडसेट को पेश किया है।

Vivo Y93 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

फोन की कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में फोन को 13,990 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। अगर आप फोन को खरीदने की चाह रखते हैं तो फोन को विवो इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही ऑफलाइन रिटेल चैनल में स्मार्टफोन दो कलर ऑपशन में उपलब्ध है। जिसमें स्टार नाइट और नेबुला पर्पल कलर शामिल हैं।

Vivo Y93 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Vivo Y93 में HD + (720 × 1580 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन और 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.22-इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नॉच है। जो हाल ही में लॉन्च किए गए वनप्लस 6T स्मार्टफोन से मिलता जुलता है। बता दें, स्मार्टफोन एक मीडियाटेक हेलियो P22 ऑक्टा-कोर SoC पर संचालित है। जिसमें 4GB RAM दी गई है। साथ ही Vivo Y93 स्मार्टफोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो, Vivo Y93 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। Vivo Y93 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है। बता दें, कैमरा पीडीएएफ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो फोन में सामने की तरफ 8-मेगापिक्सल का स्नैपर दिया गया है। जो फेस वेक, एआई ब्यूटिफिकेशन और AR स्टिकर जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Vivo V11 Pro के शौकिन इन स्मार्टफोन पर भी कर सकते हैं पैसा इंवेस्टVivo V11 Pro के शौकिन इन स्मार्टफोन पर भी कर सकते हैं पैसा इंवेस्ट

Vivo Y93 स्मार्टफोन 4,030mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी ओटीजी जैसे काफी सारे फीचर्स दिए गए है। जो इस मिड रेंज स्मार्टफोन को बेहतर बनाते हैं। सॉफ्टवेयर के मामले में डिवाइस फनटचओएस 4.5 के साथ एंड्रॉयड 8.1 ओरेओ चलाता है। यह वीवो के AI असिस्टेंट के साथ भी आता है जिसे Jovi नाम से जाना जाता है। देखना यह है कि विवो का नया स्मार्टफोन लोगों को कितना पसंद आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vivo company has dropped its Y-series smartphone into India. Which was launched in the name of Vivo Y93. In the Indian market, the phone will be sold at a price of Rs 13,990. If you want to buy the phone then the phone has been made available on the Vivo India official website.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X