टेलिग्राम में नए साल के सथ आएंगे कई नए फीचर्स

|

सोशल मीडिया ऐप्स में व्हाट्सऐप के बाद टेलिग्राम को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन नए साल से इस मल्टीमीडिया ऐप में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। टेलिग्राम की शुल्क आधारित सेवा 'पे फॉर सर्विस' 2021 में शुरू की जाएगी। टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोव (Pavel Durov) ने इस बात की जानकारी दी है।

टेलिग्राम में नए साल के सथ आएंगे कई नए फीचर्स

टेलिग्राम की पेड सर्विस

पावेल ने एक बयान में कहा कि हम एप से कमाई की शुरुआत करने जा रहे हैं और नए साल से इसे शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक साल के लिए कुछ डॉलर्स चुकाने होंगे। बता दें कि ये पेड सर्विस सिर्फ बिजनेस यूज़र्स के लिए शुरू होगी। वहीं, कीमतों को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

अरबों ग्राहकों के लिए लॉन्च करेंगे नए फीचर्स: टेलिग्राम

पावेल ने बताया कि कंपनी नए साल में अपने अरबों ग्राहकों के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च करेगी। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म को बेचने तो नहीं चाहती लेकिन हम फंडिंग की जरूर तलाश में है। उन्होंने ये भी बताया कि फिलहाल टेलिग्राम के जो फीचर्स फ्री हैं, वो फ्री ही अवेलेबल रहेंगे।

नया वॉयस चैट भी आने वाला है

बता दें कि टेलीग्राम ने हाल ही में ग्रुप चैट के लिए रिप्लाई, मेंशन स्मार्ट नोटिफिकेशन, एडवांस पोल्स, एडमिन टूल, ग्रुप स्टेटिक्स जैसे फीचर्स लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके साथ ही टेलिग्राम पर नया वॉयस चैट भी आने वाला है जिसे विशेष तौर पर ग्रुप के लिए पेश किया जाएगा। वॉयस चैट के जरिए आप उनलोगों को जोड़ सकेंगे जो उस वक्त ऑनलाइन हैं।

यूज़र्स को पसंद आएंगे नए फीचर्स

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में टेलिग्राम को यूज़ करने वाले यूज़र्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी आई है। अब देखना होगा कि टेलिग्राम के नए फीचर्स में क्या बदलाव होता है और यज़र्स को कौनसी नए चीजों या सेवाओं का अनुभव होता है। इसके अलावा यह भी देखने वाली बात होगी कि यूज़र्स टेलिग्राम के नए फीचर्स को कितना पसंद करते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
In social media apps, telegram is most commonly used after WhatsApp. But from the new year big changes are going to happen in this multimedia app. Telegram's fee-based service 'Pay for Service' will be launched in 2021. Telegram's founder Pavel Durov has given this information.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X