OnePlus 7 की कुछ खास बातें हुई लीक, जानिए इस आगामी फोन के कुछ खास फीचर्स

|

OnePlus कंपनी ने भारत में तहलका मचा दिया है। इस कंपनी को लॉन्च हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं नाहि इस कंपनी ने ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं लेकिन फिर भी ऐसा माना जा है कि इस कंपनी ने वर्ष 2018 में एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट की बात करें तो इसमें कोई शक नहीं कि वनप्लस कंपनी ने एप्पल कंपनी को यहां इस वर्ष मात तो दी है। 2018 में वनप्लस को भारत का सबसे पसंदीदा प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड भी माना गया है। जिसकी वजह से वनप्लस ने हाल ही में एक ट्वीट करके एप्पल कंपनी की चुटकी भी ली थी।

OnePlus 7 की कुछ खास बातें हुई लीक, जानिए इस आगामी फोन के कुछ खास फीचर्स

दरअसल, 2018 में वनप्लस कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए, एक OnePlus 6 और दूसरा OnePlus 6T। इन दोनों प्रीमियम स्मार्टफोन ने बाजार में तहलका मचा दिया। कम कीमत में प्रीमियम स्मार्टफोन मिलने के बाद लोगों ने एप्पल का छोड़ना शुरू कर दिया। हालांकि एप्पल ने भी अपने तीन बेहतरीन और नए आईफोन को लॉन्च किया लेकिन ज्यादा कीमत होने की वजह से लोगों ने आईफोन ज्यादा नहीं खरीदें। इसका सीधा असर और फायदा वनप्लस को हुआ।

यह भी पढ़ें:- 10 GB रैम वाला OnePlus 6T का स्पेशल एडिशन जल्द होगा लॉन्चयह भी पढ़ें:- 10 GB रैम वाला OnePlus 6T का स्पेशल एडिशन जल्द होगा लॉन्च

अब भारतीय यूजर्स को वनप्लस कंपनी के नए और आगामी प्रीमियम स्मार्टफोन का इंतजार है। इस स्मार्टफोन का नाम होगा वनप्लस 7। कंपनी अपनी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारियों में लगी हुई हैं। हालांकि लॉन्च होने से पहले ही स्मार्टफोन को बारें में काफी सारी लीक्स सामने आ जाती हैं। उसी तरह चाइनीज फोन मेकर कंपनी OnePlus का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 की फोटो इंटरनेट पर लीक हो रही है।

यह भी पढ़ें:- Oneplus 6 और 6T के लिए आएगा नया सोफ्टवेयर अपडेटयह भी पढ़ें:- Oneplus 6 और 6T के लिए आएगा नया सोफ्टवेयर अपडेट

ऐसी ही एक फोटो इंटरनेट पर कुछ दिन पहले भी लीक हुई थी। जिससे पता चलता है कि OnePlus 7 स्मार्टफोन नॉच डिस्प्ले के साथ नहीं आएगा। लीक हुई फोटो को देखकर पता चलता है कि कंपनी अपने लॉन्च होने वाले OnePlus 7 स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा के लिए मोटराइज्ड पॉप-अप कैमरा, या मैनुअल स्लाइडर दे सकती है। पहले लीक हुई तस्वीर से मालूम होता है कि ये फोन OxygenOS पर रन होगा।

5G सपोर्टेबल स्मार्टफोन, OnePlus 7

इंटरनेट में लीक ये फोटो चीन से ट्विटर पर @Steven_Sbw नाम के यूजर ने शेयर की है। इस फोटो में चाइनीज सोशल मीडिया साइट ऐप और मैसेंजर WeChat और Weibo के आइकॉन भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में फोन के दाई ओर दो बटन और बाईं ओर सिंगल बटन दिखाई दे रहा है। स्मार्टफोन लुक में काफी हद तक OnePlus 6T की तरह ही दिखाई देता है। फोन के स्क्रीन के नीचे एक छोटी सी चिन दिखाई दे रही है। हालांकि इससे ज्यादा फोन के बारें में जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

पहले की रिपोर्टस से पता चलता था कि कंपनी MWC 2019 में अपने 5G फोन का प्रोटोटाइप दिखा सकती है। देखना यह होगा कि कंपनी ऐसा करेगी या नहीं। हालांकि तस्वीरों से पता लगाना मुश्किल है कि कंपनी का अपकमिंग डिवाइस 5G सपोर्ट करने वाला प्रोटोटाइप डिवाइस है या नहीं। कंपनी ने काफी समय पहले ही यह बात साफ कर दी थी कि वह 2019 की शुरुआत में दो स्मार्टफोन को बाजार में उतारेगी। जिसमें एक 5G सपोर्टेबल स्मार्टफोन होगा। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी का OnePlus 7 5G सपोर्टेबल स्मार्टफोन हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now Indian users are awaiting the new and upcoming premium smartphone of OnePlus Company. This smartphone will be named OnePlus 7 The company is in the process of launching its series ahead to launch new phones. Companies are engaged in preparations for launching their smartphones. There are some things leaked about this, which we are telling you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X