48 लकी यूज़र्स को लॉन्च होने से पहले मिलेगा Redmi K20 Pro

|

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी भारत में जल्द ही Redmi K20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। बता दें, कंपनी ने भारत में अपना एक Mi Explorers 2019 Program शुरू कर दिया है। कंपनी अपने इस प्रोग्राम के साथ शाओमी के करीब 48 यूजर्स को Redmi K20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने से पहले मुहैया कराएगी।

48 लकी यूज़र्स को लॉन्च होने से पहले मिलेगा Redmi K20 Pro

बता दें, शाओमी पहली बार इस तरह के प्रोग्राम को लॉन्च नहीं कर रही है। इससे पहले शाओमी ने साल 2016 में Redmi Note 3 स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही इस तरह का प्रोग्राम पेश किया था। शाओमी के इस प्रोग्राम की बात करें तो कंपनी ने सबसे पहले इस प्रोग्राम की जानकारी 19 जून को टीज करके दी थी। वहीं, प्रोग्राम की सारी जानकारी को 20 जून को शेयर किया था।

बता दें, Redmi K20 Pro स्मार्टफोन के लिए शाओमी का Mi Explorers 2019 Program के लिए रजिस्ट्रेशन को शुरू किया जा चुका है। शाओमी के फैन्स इस प्रोग्राम के लिए 22 जून, 11:59:59 PM बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसके बाद कंपनी लकी ड्रॉ की मदद से 48 शाओमी फैन्स को चुनेगी और उन्हें लॉन्च से पहले फोन को मुहैया कराएगी।

Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन

Redmi K20 Pro की बात करें तो फोन में 3D ग्रेडिएंट ग्लास बैक और मैटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में सेल्फी के लिए पॉप-अप मैकेनिज्म वाला कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 6.39 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। फोन Qualcomm के टॉप एंड Snapdragon 855 SoC के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें:- 2020 तक एप्पल अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता हैयह भी पढ़ें:- 2020 तक एप्पल अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है

फोन में गेमिंग एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए Game Turbo 2.0 और DC Dimming फीचर को पेश किया जाएगा। फोन में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा जो वाइड एंगल मोड के साथ आएगा। बता दें, स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका पहला सेंसर 48-मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्स्ल और तीसरा कैमरा सेंसर 13-मेगापिक्सल के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें:- Nubia Red Magic vs Black Shark 2: दो सबसे नए गेमिंग स्मार्टफोन में क्या अंतर है...?यह भी पढ़ें:- Nubia Red Magic vs Black Shark 2: दो सबसे नए गेमिंग स्मार्टफोन में क्या अंतर है...?

यह स्मार्टफोन फोन इनडिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आएगा। हम हमेशा इसी तरह की ख़बरें अपने पाठकों को बताते रहते हैं। किसी भी गेम समेत स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, गैजेट्स, ऐप्स, सोशल मीडिया की सभी लेटेस्ट ख़बरों को जानने के लिए गिज़बॉट हिंदी के साथ जुड़े रहे। आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके भी सभी लेटेस्ट ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone company Shawmi can launch Redmi K20 Pro smartphone in India soon. Let me tell you, the company has started a Mi Explorers 2019 Program in India. The company will provide around 48 users of Shomei with this program before launching the Redmi K20 Pro smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X