इन बजट स्मार्टफोन पर मिल रहा है कैशबैक, जानें कैसे मिलेगा फायदा

By Neha
|

भारत की प्रायवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में चीन की ट्रांज़िशन ग्रुप के स्वामित्व वाली आईटेल मोबाइल कंपनी के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद एयरटेल ने 'मेरा पहला स्मार्टफोन' मुहिम के तहत आईटेल स्मार्टफोन पर कैशबैक देने का ऐलान किया है।

बता दें कि एयरटेल ने सैमसंग कंपनी के साथ भी पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के बाद एयरटेल सैमसंग के गैलेक्सी जे सीरिज स्मार्टफोन पर कैशबैक दे रही है। आईटेल स्मार्टफोन पर 1500 रुपए कैशबैक मिलेगा, जिसके लिए यूजर को 36 महीनों तक रिचार्ज कराना होगा।

इन बजट स्मार्टफोन पर मिल रहा है कैशबैक, जानें कैसे मिलेगा फायदा

एयरटेल कैशबैक ऑफर में आईटेल ब्रांड के आईटेल ए40 और आईटेल ए41 स्मार्टफोन पर 1500 रुपए कैशबैक मिलेगा। आईटेल ए40 को बाज़ार में 4,599 रुपए जबकि आईटेल ए41 को 4,699 रुपए में लॉन्च किया गया था। कैशबैक के बाद इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 3,099 रुपए और 3,199 रुपए हो जाएगी है।

खरीद रहे हैं पावर बैंक, तो पहले जान लें 5 जरूरी बातेंखरीद रहे हैं पावर बैंक, तो पहले जान लें 5 जरूरी बातें

कैसे मिलेगा कैशबैक फायदा- इसके लिए यूजर्स को आईटेल ए40 या आईटेल ए41 स्मार्टफोन पर मिलने पर 1,500 रुपये कैशबैक का फायदा मिलेगा। एयरटेल इन फोन के साथ 169 रुपए का स्पेशल प्लान भी पेश कर रही है। यूजर्स को इस फायदे के लिए 36 महीने तक हर महीने रिचार्ज कराना होगा। पहले 18 महीने में 3,000 रुपए का रीचार्ज कराने पर यूजर के पास 500 रुपए का कैशबैक आएगा। दूसरे 18 महीनों के दौरान फिर से 3,000 रुपए का रीचार्ज कराने पर 1,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

आईटेल ए40 के स्पेक्स औऱ फीचर्स- आईटेल ए40 मोबाइल में 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर सेंसर दिया है। वीडियो कॉलिंग के लिए फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी और 8 जीबी स्टोरेज दिया, है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं।

जानिए क्यों सेकंड्स में सोल्ड आउट हुआ नया 10.or Dजानिए क्यों सेकंड्स में सोल्ड आउट हुआ नया 10.or D

आईटेल ए41 के स्पेक्स और फीचर्स- आईटेल विश ए41 में 5 इंच (480x854 पिक्सल) का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर है। रैम 1 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी लेने के लिए फ्लैश के सात 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। आईटेल विश ए41 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 2400 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए, इस विश ए41 में वाई-फाई, 3जी, 2जी, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फ़ीचर हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel itel to offer Rs 1,500 cashback on itel smartphones. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X