BSNL का 108 रुपए वाला प्लान, 28 दिनों के लिए मिलेगा सबकुछ

|

टेलिकॉम जगत की प्रतिद्वंदी कंपनियों को एक बार फिर टक्कर देने के लिए सरकारी कंपनी बीएसएनएल एक नया प्लान लेकर आई है। इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिन के लिए फ्री सुविधा मिलेगी। अपने इस बेहतरीन प्लान के ज़रिए कंपनी ने जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को मुकाबला दिया है।

BSNL का 108 रुपए वाला प्लान, 28 दिनों के लिए मिलेगा सबकुछ

बीएसएनएल का नया प्लान

दरअसल, आपको 108 रूपए का फर्स्ट रिचार्ज कराना होगा जिसके बाद आपको 28 दिनों के लिए फ्री सुविधा मिलेगी। वहीं, इस प्लान की वेलिडिटी 180 दिनों की है यानि 6 महीने तक आप इस प्लान का लुत्फ उठा सकते हैं।108 रूपए के प्लान में 250 मिनट प्रति दिन (अनलिमिटेड कॉलिंग), 1 जीबी डेटा प्रति दिन और 500 एसएमएस का लाभ 28 दिनों तक मिलेगी।

यह भी पढ़ें:- BSNL ने MTNL से जुड़ने के बाद लॉन्च किए तीन नए प्लान्सयह भी पढ़ें:- BSNL ने MTNL से जुड़ने के बाद लॉन्च किए तीन नए प्लान्स

बीएसएनएल के मुताबिक इस प्लान में यूज़र्स को दिल्ली और मुंबई में मौजूद एमटीएनएल के नेटवर्क पर भी फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। बता दें कि बीएसएनएल ने हाल में ही एमटीएनएल मोबाइल नंबर पर भी फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा शुरू की है।

BSNL FRC 108

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल अपने यूज़र्स को फर्स्ट रिचार्ज प्लान पर 108 रुपए में ये सभी सुविधाएं दे रही है। कंपनी ने अपने इस प्लान को अभी आंध्र प्रदेश-तेलंगाना सर्कल में ही लाइव किया है। प्लान के तहत यूज़र्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 500 एसएमएस मिल रहा है। बता दें कि अनलिमिटेड कॉलिंग में भी बीएसएनएल एक दिन 250 मिनट्स की कॉलिंग प्रदान कर रही है।

जानकारी हो कि BSNL FRC 108 बीएसएनएल का फर्स्ट रिचार्ज प्लान है। लेकिन अच्छी बात ये है कि नए ग्राहकों के साथ इस प्लान का लाभ वो लोग भी उठा सकते हैं, जो मौजूदा प्लान के साथ किसी अन्य प्लान में माइग्रेट करना चाहते हैं। बीएसएनएल ने इस बात की पुष्टि की है कि इस प्लान पर ब्लैक आउट दिनों का भी असर नहीं होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Government company BSNL has come up with a new plan to give competition to the telecom companies once again. In this plan, users will get free facility for 28 days. Through this excellent plan, the company has given competition to Jio, Airtel and Vodafone Idea.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X