Honor 6 Play का 3जीबी रैम वैरिएंट शानदार कीमत के साथ लॉन्च

By Agrahi
|
Honor 7X : Unique and Special features (Hindi)

हुवावे के ऑनलाइन ब्रांड ऑनर ने अपना स्मार्टफोन ऑनर 6 प्ले इसी साल चाइना में लॉन्च किया है। यह फोन कंपनी ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन केटेगरी में पेश किया है। फोन के लॉन्च के दौरान कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 2जीबी रैम वैरिएंट पेश किया है, जिसके साथ डिवाइस में 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

चाइना में होने वाले सिंगल्स डे सेल से पहले अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 3जीबी रैम वैरिएंट पेश कर दिया है। इस हैंडसेट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 365 दिनों में भी कर सकते हैं वापसइस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 365 दिनों में भी कर सकते हैं वापस

Honor 6 Play का 3जीबी रैम वैरिएंट शानदार कीमत के साथ लॉन्च

ऑनर 6 प्ले स्पेसिफिकेशन

ऑनर 6 प्ले एक बजट स्मार्टफोन है जो कि डूअल सिम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में एक कमी लगती है और वो है इसका ओएस, इस फोन में कंपनी ने एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो दिया है। यदि बजट रेंज में देखें तो आपको कई स्मार्टफोन मिलेंगे जो एंड्रायड नॉगट के साथ आते हैं।

ऑप्टिक्स की बात करें तो ऑनर 6 प्ले में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने 5 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर दिया है, जो f/2.4 पर सेल्फी लेता है।

Honor 6 Play का 3जीबी रैम वैरिएंट शानदार कीमत के साथ लॉन्च

दो रैम वैरिएंट मौजूद

ऑनर का यह हैंडसेट 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, इसका रेसोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है जबकि पिक्सल डेंसिटी 294ppi है। इस स्मार्टफोन में क्वाड कोर Mediatek MT6737T प्रोसेसर दिया है जो 1.4GHz क्लॉक के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 3जीबी रैम वैरिएंट उपलब्ध हैं।

फोन की कीमत
ऑनर 6 प्ले के 2जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 599 युआन रखी गई है, जो कि करीब 5,880 रुपए है। वहीं कंपनी ने नया 3जीबी रैम वैरिएंट स्मार्टफोन 699 युआन में पेश किया है, यानी कि करीब 6,838 रुपए। इसके लिए प्रीआर्डर शुरू हो चुके हैं और इसकी सेल 11 नवंबर से शुरू है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor 6 Play 3GB ram variant launched. This phone was launched this year in China. Now before singles's day sale, company has launched 3GB ram variant.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X