लोकल चार्जर से भी सस्ता मिल रहा है apple वायरलैस चार्जर

By Neha
|

टेक्नोलॉजी की जब भी बात आती है, तो उसमें ऐपल एक ऐसा ब्रांड रहा है, जो लीड करता आया है। बात चाहें टच स्क्रीन फोन की हो, वाईफाई, फिंगर प्रिंट सेंसर या फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर की ऐपल ने हमेशा बाकी स्मार्टफोन ब्रांड को पीछे छोड़ते हुए अपने ग्राहकों के लिए नई मोबाइल टेक्नोलॉजी पेश की है। कंपनी ने इस साल सितंबर में अपने नेक्स्ट जनरेशन आईफोन पेश किए थे। ऐपल ने आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X को वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया था। अब आईफोन का Qi काफी कम कीमत पर उपलब्ध है।

लोकल चार्जर से भी सस्ता मिल रहा है apple वायरलैस चार्जर

ऐपल के नए आईफोन में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इन फोन को चार्ज करने के लिए Qi चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इन स्मार्टफोन को किसी भी Qi-कॉम्पेटिबल चार्जिंग पैड जैसे मिनी Qi वायरलैस चार्जिंग पैड से भी चार्ज किया जा सकता है। ऐपल के इस चार्जिंग पैड के जरिए आईफोन चार्ज करना काफी आसान है।

12MP कैमरा और 6GB रैम के साथ सैमसंग का फ्लिप फोन लॉन्च12MP कैमरा और 6GB रैम के साथ सैमसंग का फ्लिप फोन लॉन्च

ऐपल Qi वायरलैस चार्जिंग पैड के ऊपर अपना आईफोन रख दें और ये अपने आप चार्ज होने लगेगा। सिर्फ आईफोन ही नहीं, ऐपल के इस चार्जर से आप एंड्राइड स्मार्टफोन और Galaxy S8 जैसे डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं।

सावधान : iPhone पर मिलने वाला डिस्‍काउंट पड़ सकता है महंगासावधान : iPhone पर मिलने वाला डिस्‍काउंट पड़ सकता है महंगा

बता दें कि ऐपल Qi वायरलैस चार्जिंग पैड का मार्केट प्राइस 39.99 डॉलर यानी 2575 रुपए है। हालांकि अब इस चार्जिंग पैड को आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत किसी लोकल चार्जर से भी कम हो गई है। हालांकि अभी आप ऐपल के इस वायरलैस चार्जिंग पैड को 70 परसेंट डिस्काउंट के साथ सिर्फ 11.99 डॉलर यानी 772 रुपए में खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
This Qi charger costs less than a standard charger. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X