WhatsApp से रोजाना 100 बिलियन मैसेज का होता है आदान-प्रदान - मार्क जुकरबर्ग

|

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है। पूरी दुनिया में बिलियन की संख्या में लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। अब इसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक जानकारी शेयर करते हुए कहा कि WhatsApp अब हर दिन 100 बिलियन के करीब मैसेज भेजता है। और ये आंकड़ा नए साल यानि 2020 की पूर्व संध्या पर पहली बार एक दिन में 100 बिलियन मैसेज भेजकर पार हुआ था।

हर दिन 100 बिलियन मैसेज

हर दिन 100 बिलियन मैसेज

क्वार्टरली अर्निंग कॉल के दौरान, जुकरबर्ग ने बताया कि दुनिया भर से 2.5 बिलियन (250 करोड़) लोग हररोज़ फेसबुक ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। इनमें फैसबुक, व्हाट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम शामिल है। वहीं, इन प्लेटफॉर्म्स पर 10 मिलियन (1 करोड़) से अधिक एक्टिव विज्ञापनदाता हैं।
बता दें कि नए साल से पूर्व संध्या को व्हाट्सऐप के ज़रिए सबसे ज़्यादा मैसेज का आदान प्रदान किया जाता है।

पिछले कुछ सालों के आंकड़े

पिछले कुछ सालों के आंकड़े

पिछले कई सालों से लगातार इसमें बढ़ोत्तरी हो रही है। साल 2017 में, नए साल की पूर्व संध्या पर 63 बिलियन मैसेज. 2018 की पूर्व संध्या पर 75 बिलियन मैसेज भेजे गए थे। और इस बार नए साल की पूर्व संध्या पर 100 बिलियन का आंकड़ा पार हुआ । लेकिन अब हर दिन व्हाट्सऐप ये आंकड़ा छू रहा है। यानि अब साल में सिर्फ 1 दिन नहीं बल्कि बल्कि हररोज़ 100 बिलियन मैसेज का आदान प्रदान होता है।

व्हाट्सऐप है सबसे आगे

व्हाट्सऐप है सबसे आगे

दिलचस्प बात ये है कि व्हाट्सऐप की टक्कर में कोई भी मैसेजिंग ऐप नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि ऐप का यूज़रबेस लगातार बढ़ रहा है। Statista की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप इस साल जनवरी में एंड्रॉयड पर पांच बिलियन डाउनलोड तक पहुंच गया। ये पहली गैर-गूगल ऐप है जो इस आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब हो पाई है।

ऑल्वेज़ म्यूज का नया फीचर

ऑल्वेज़ म्यूज का नया फीचर

व्हाट्सऐप भी अपने यूज़र्स के लिए समय समय पर नए फीचर्स लाता रहता है। वर्तमान की बात करें ऐप इस वक्त भी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है। हाल ही में ऐप अपने यूज़र्स के लिए "ऑलवेज़ म्यूट" फीचर लेकर आई है। इसके अलावा कई और नए फीचर्स अभी कतार में है जिन्हें व्हाट्सऐप जल्द ही अपडेट करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp is a very popular app on social media platforms. Billions of people all over the world use WhatsApp. Now its CEO Mark Zuckerberg shared an information saying that WhatsApp now sends close to 100 billion messages every day. And this figure was crossed for the first time on the eve of New Year i.e. 2020 by sending 100 billion messages a day.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X