कुछ हैक्‍स जो रोजमर्रा के कामों को बनाएंगे आसान

|

हम चारों तरफ से टेक्नोलॉजी से घिरे हुए हैं। हम हर दिन में लगभग हर मिनट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बिना अब इंसान अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता है। बातचीत करना, किसी चीज के बारें में रिसर्च करना, सोशल मीडिया में अपनी जिंदगी के किस्से शेयर करना यह सभी हमारी टेक्नोलॉजी का पार्ट बन गए हैं।

हमारे रोजमर्रा से जुड़ी चीजें, घर के काम जैसी सारी चीजों के लिए हम टेक्नोलॉजी पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं। हम आए दिन कुछ ना कुछ नया सिखना चाहते हैं, इसलिए हम आज आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी कुछ ऐसी चीजों के बारें में बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप शायद ही जानतें होंगे। इसी के साथ यह चीजें आपके रोजमर्रा के कामों में आपका काफी साथ दे सकती हैं।

कुछ हैक्‍स जो रोजमर्रा के कामों को बनाएंगे आसान

पढ़ें: 25 साल की शादी के बाद अपनी पत्नी से तलाक करने पहुंचे अमेजन फाउंडर

कुछ खास टिप्स

1. अगर आप अपने स्मार्टफोन पर कुछ टाइप करते समय पीरियड की से बचना चाहते हैं, तो आपको बस इसके लिए अपने स्मार्टफोन के स्पेस बार को दो बार प्रेस करना होगा। जिसके बाद आने वाला लेटर अपने आप कैपिटलाइज हो जाएगा।

2. अगर आप एक स्टूडेंट हैं और अपने किसी भी सब्जेट के विषय के लिए स्टडी मटेरियल ऑनलाइन काफी जल्दी सर्च करना चाहतें हैं, तो हमारें पास आपके लिए एक शानदार तरीका है। इसके लिए 'site:edu [your subject] exam' टाइप करें। यह आपको काफी सारी चीजों के साथ कई सैंपल और उनके सलूशन के बहुत सारे लिंक को खोजने में मदद करेगा।

3. क्या आप कभी अपना स्मार्टफोन silent mode पर रखकर भूल गए हैं, या आपको याद नहीं है कि आपने अपना फोन कहां रख दिया है। जाहिर सी बात है कि जब आपका फोन silent mode पर होता है तो कॉल करने का भी कोई फायदा नहीं होता है। बता दें, अगर आपके पास एक सर्च इंजन डिवाइस मैनेजर है, तो आप न केवल अपने फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं, बल्कि अपने फोन में लगे silent mode को भी बायपास कर सकते हैं। जिससे आपको फोन पांच मिनट के लिए बज सकता है और आप आसानी से अपना फोन ढूंढ सकते हैं।

पढ़ें: Redmi 6A की फ्लैश सेल शुरू, आकर्षक ऑफर्स से भरपूर

4. कई बार ऐसा होता है कि आपके स्मार्टफोन की कुछ समय बाद आवाज कम हो जाती है। जिससे काफी ज्यादा परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। जी नहीं, हम आपको अपना फोन चैंज करने की सलाह नहीं दे रहे हैं। बता दें, अगर आप अपने फोन के स्पीकर को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप सामान्य घरेलू वस्तुओं के इस्तेमाल से ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको टॉयलेट पेपर ट्यूब से एक फोन स्टैंड स्लॉट बनाने की जरुरत होगी।

इसी के साथ आप अपने फोन को एक ग्लास या चीनी मिट्टी के बरतन, मग या कटोरे (स्पीकर-साइड डाउन) के अंदर रख सकते हैं। जिससे आपके फोन में आवाज होने पर वह आवाज दोगुनी सुनाई देती है।

5. आज के समय में लगभग सभी के घरों में वाई-फाई देखने को मिलता है। कई बार ऐसा होता है कि घर में वाई-फाई सही जगह पर ना रखे जानें की वजह से उसके सिग्नल सही से काम नहीं करते हैं। जिससे आपके वाई-फाई की स्पीड कम हो जाती है।

पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया नया Mi Box 4 SE सेट टॉप बॉक्स, जानें कीमत और फीचर्स

बता दें, आप एल्यूमीनियम पन्नी की मदद से अपने वाई-फाई के सिग्नल को बढ़ा सकते हैं। सबसे एल्यूमीनियम पन्नी को rectangular piece में फोल्ड करें और इसके किनारों को मोड़कर एक फ्रेम बनाएं। ऐसा करने के बाद उस पन्नी को एक घुमावदार आकार में मोड़ें और इसे वाई-फाई के एंटीना के पीछे रखें। ऐसा करने से आपके वाई-फाई की स्पीड बढ़ जाएगी।

यह सभी टिप्स हमारें रोजमर्रा के कामों को आसान बनाने के लिए काफी फायदेमंद हैं। इन सभी टिप्स को ट्राई करके हमें अपने अनुभव के बारें में बताएं कि यह आपके लिए कितनी फायदेमंद रहीं।

Best Mobiles in India

English summary
Now a days technology makes our life very easier, today we are going to tell you some life hacks which makes your life much easier than before, so try these hacks and comment you experiences.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X