पानी में गिरे फोन से डाटा बचाने के तरीके

By Super
|

कई बार ऐसा होता है कि हमारे या घर के किसी बच्चे के हाथ से मोबाइल पानी में गिर जाता है। ऐसे में, जहां मोबाइल तो खराब होता ही है दूसरी ओर, इस बात की भी कोई गारंटी नहीं रहती कि उसका डाॅटा भी बचेगा या खराब हो जाएगा।

क्या आपको भी है अपने फेवरेट गैजेट्स का एडिक्शन!!क्या आपको भी है अपने फेवरेट गैजेट्स का एडिक्शन!!

आप पर भी यदि ऐसी स्थिति आ जाती है तो इससे बचाव के लिए आप कुछ चीजे कर सकते हैं जिससे आपका स्मार्टफोन का डाॅटा सुरक्षित रह सके। आज हम इन्हीं बातों की जानकारी आपको देने जा रहे हैं।

स्लाइडर में दिए स्टेप्स फॉलो करें--

कैसे बचाएं डाटा!

कैसे बचाएं डाटा!

यदि आपका स्मार्टफोन अचानक पानी में गिर जाए तो उसे तुरंत बाहर निकाले। मोबाइल को ऑफ करे। चूंकि यदि मोबाइल अधिक समय तक पानी में रहेगा तो डाटा बचने की आशा न के बराबर होती जाएगी।

कैसे बचाएं डाटा!

कैसे बचाएं डाटा!

मोबाइल से मेमोरी कार्ड, बैटरी, बैक कवर, सिम कार्ड आदि निकालें।

कैसे बचाएं डाटा!

कैसे बचाएं डाटा!

जितना जल्दी संभव हो सके स्मार्टफोन को साफ एवं सूखे कपड़े से पोछें।

कैसे बचाएं डाटा!

कैसे बचाएं डाटा!

अब मोबाइल को तुरंत सुखाए।

कैसे बचाएं डाटा!

कैसे बचाएं डाटा!

यदि संभव हो तो मोबाइल को चावल के ड्रम में रखें। इससे चावल के दाने नमी सोख लें।

कैसे बचाएं डाटा!

कैसे बचाएं डाटा!

अनेक कंपनियों द्वारा मोबाइल को पानी से बचाने की किट भी बनाई जाती है। यह कितनी कारगर है इसकी कोई गारंटी नहीं है।

कैसे बचाएं डाटा!

कैसे बचाएं डाटा!

मोबाइल के पूरी तरह से सूखने के बाद ही सभी चीजें जैसेकि मेमोरी कार्ड, बैटरी, बैक कवर, सिम कार्ड आदि डाल लें।

 
Best Mobiles in India

English summary
One must have been in a situation in which their phone falls into water. That way our damages and the data also goes. here is how to safe data if the phone falls into water.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X