भारत में लांच हुआ 2,000 रुपए का ये शानदार ड्युल सिम फोन

|
भारत में लांच हुआ 2,000 रुपए का ये शानदार ड्युल सिम फोन

अब वो दिन लद गए जब सिंगल सिम फोन भी 3000 रुपए में मिला करते थे। अब तो ड्युल सिम का जमाना है, भारत में वैसे भी ड्युल सिम फोन को काफी पसंद किया जाता है।

इसी को ध्‍यान में रखते हुए माइक्रोमैक्‍स ने मात्र 2000 रुपए में x290 नाम से नया ड्युल सिम फोन लांच किया है। फोन की कम कीमत पर मत जाइए क्‍योंकि इसमें ऑडियो, वीडियो फार्मेट सपोर्ट के साथ 3.5 एमएम जैक और एक्‍पेंडेबल मैमोरी का फीचर दिया गया है जो इसे अपनी रेंज का शानदार स्‍मार्टफोन बनाता है।

फोन का सबसे आकर्षक फीचर है इसमें दिया गया कैमरा जिसमें कम दाम के बावजूद डिजिटल जूम का फीचर दिया गया है। तो अगर आप कम बजट में ड्युल नेटर्वक का मजा लेना चाहते है तो माइक्रोमैक्‍स का नया X290 आज ही घर ले आइए वो भी मात्र 2000 रुपए में,

माइक्रोमैक्‍स X290 में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • 86ग्राम भार

  • 6सेमि की टीएफटी स्‍क्रीन

  • एफएम रेडियो

  • 8 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट

  • 850 लियॉन एमएएच बैटरी

  • 4 घंटे का टॉक टाइम

  • 6 दिन स्‍टैंडबॉय टाइम

  • एमपी 3 रिंगटोन

  • ड्युल सिम सपोर्ट

  • मोबाइल ट्रैकर की सुविधा

  • टार्च लाइट

  • वॉयस रिकार्डिंग

  • मल्‍टी फार्मेट ऑडियो और वीडियो प्‍लेयर

  • डिजिटल जूम कैमरा

  • कीमत- 2000 रुपए

2249 रुपए के फोन में टच स्‍क्रीन, ड्युल सिम और कैमरा भी

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X