सिर्फ 5,999 रुपए में डुअल फ्रंट कैमरा के साथ itel ने लॉन्च किया S21 स्मार्टफोन

By Neha
|

हम आपको पहले भी कई बार बता चुके हैं कि इंडिया में स्टार्टिंग रेंज स्मार्टफोन यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए सैमसंग और एल से लेकर शाओमी और ओप्पो तक सभी स्मार्टफोन कंपनियां लो और मिड बजट स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। अब इस क्रम में एक itel ब्रांड भी आ चुका है।

पॉपुलर ब्रांड itel ने S21 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ये फोन डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा फोन में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फोन के अन्य स्पेक्स की बात करें, तो इस में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन को सिर्फ 5,999 रुपए कीमत के साथ पेश किया गया है। बता दें कि इस कीमत में कंपनी आपको बेहतरीन स्पेक्स दे रही है।

सिर्फ 5,999 रुपए में डुअल फ्रंट कैमरा के साथ itel ने लॉन्च किया S21 स्मार्टफोन

पढ़ें- Google के लिए आपके डिटेल ऐसे लीक करता है स्मार्टफोन

itel S21 फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए 2-मेगापिक्सल+5-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

फोन में 5-इंच FWVGA IPS डिसप्ले दिया गया है। फोन 64-bit 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर पर आधारित है। S21 फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए Mali-T860 MP1 GPU दिया गया है।

पढ़ें- WhatsApp पर Delete for Everyone फीचर शुरू, ऐसे करें इस्तेमाल

itel S21 एंड्रॉइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए 2,700एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये फोन का स्टैंडबाय टाइम 350 घंटे है। इसके अलावा 2जी पर ये फोन 18 घंटे, 3जी पर 15 घंटे और 4जी पर 10 घंटे का टॉक टाइम सपोर्ट देती है। ये फोन पावर सेवर और ऐप लॉक जैसे कुछ प्री इंस्टॉल ऐप के साथ आता है।

पढ़ें- 28,000 रुपए डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 2 की सेल शुरू

डेटा स्टोरेज के लिए फोन में 1जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में यूजर्स 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक 4जी फोन है, जिसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 4G enabled, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और 4G VoLTE व ViLTE सपोर्ट दिया गया है। इस फोन को मून लाइट सिल्वर, गोल्ड और एलिगेंट ब्लैक तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
itel S21 4G smartphone launched with dual front camera. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X