फेस अनलॉक फीचर व 13MP कैमरा वाला फोन लॉन्च, 2000 रुपए कैशबैक

|

Lava कंपनी ने बुधवार को भारत में अपनी स्टार्टिंग रेंज स्मार्टफोन की Z सीरिज का विस्तार करते हुए नया हैंडसेट Lava Z91 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को एंट्री लेवल स्मार्टफोन कैटेगिरी में पेश किया है।

स्वदेसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा भारत में मिड और एंट्री लेवल स्मार्टफोन बनाने के लिए पॉपुलर है। कंपनी ने इस हैंडसेट को भी खास फीचर्स के साथ पेश किया है।

फेस अनलॉक फीचर व 13MP कैमरा वाला फोन लॉन्च, 2000 रुपए कैशबैक

इस एंट्री लेवल फोन में फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। आइए जानते हैं लावा Z91 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

लावा Z91 की कीमत-

लावा Z सीरिज में कंपनी ने सभी हैंडसेट को एंट्री लेवल स्मार्टफोन कैटेगिरी में पेश किया है। लावा Z91 की कीमत 9,999 रुपए है। इससे पहले कंपनी पिछले साल अक्टूबर में 4 फोन Lava Z60, Lava Z70, Lava Z80 और Lava Z90 लॉन्च कर चुकी है।

लावा Z91 के फीचर्स और स्पेक्स-

लावा Z91 में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो फुल विजन डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन के साइड में पतले बैजल दिए गए हैं। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। बता दें कि इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया है। इस फोन के बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। इसके अलावा ये फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर के साथ आता है, यानी यूजर चेहरे से फेस अनलॉक कर सकता है।

कैमरा की बात करें, तो लावा Z91 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फोन के प्राइस को देखते हुए फोन के कैमरा को औसत से अच्छा कहा जा सकता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 8 मेगापिक्सल का है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इस फोन का कैमरा वीडियो ब्यूटी फीचर के साथ आता है।

प्रोसेसर और रैम के मामले में भी लावा Z91 को दमदार कहा जा सकता है। लावा Z91 फोन में मीडियाटेक एमटीके6739 प्रोसेसर दिया है। ये फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। जरूरत पड़ने पर इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर चलता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले लावा के इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

लावा Z91 पर ऑफर्स-

ऑफर्स की बात करें, तो Lava Z91 पर कंपनी यूजर को 2 साल की वारंटी दे रही है। साथ ही इस फोन पर कंपनी एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दे रही है। लावा ने कैशबैक फायदे के लिए टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के साथ हाथ मिलाया है। एयरटेल इस फोन को खरीदने पर 2,000 रुपए कैशबैक दे रही है, जिसके बात इस फोन की प्रभावी कीमत सिर्फ 7999 रुपए रह जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lava on Wednesday expanded its Z-range of smartphones with the launch of a new model the Lava Z91 at rs 9,999 and airtel offering rs 2000 cashback on the smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X