एंड्रायड वालों के लिए खुशखबरी WhatsApp में आने वाले हैं ये नए फीचर्स

|

अगर व्‍हाट्एप में नए फीचर्स पाना चाहते हैं तो अभी अपने एप को अपग्रेड कर लीजिए क्‍योंकि WhatsApp 2.20.201.10 बीटा वर्जन में कई नए फीचर्स टेस्‍ट किए जा रहे हैं यानी जल्‍द मेन एप में भी इन फीचर्स को दिया जा सकता है। हालाकि नए फीचर्स अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ एंड्रायड यूजर्स को ही मिलेंगे।

कौन-कौन से फीचर्स आएंगे नए वर्जन में

व्‍हाट्सएप के 2.20.201.10 बीटा वर्जन में Always Mute, Media Guidelines जैसे फीचर्स टेस्‍ट किए जा रहे है चलिए इन सभी फीचर्स के बारे में विस्‍तार से बात करते हैं।

Always Mute

Always Mute

wabetainfo.com के अनुसार Always Mute फीचर्स की मद्द से किसी भी चैट को 1 साल तक के लिए म्‍यूट कर सकेंगे। इस फीचर को किसी भी व्‍हाट्एप गुप या फिर पर्सनल चैट में यूज़ कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्‍क्रीनशॉट के इस फीचर की एक झलक देख सकते हैं।

Storage Usage UI

Storage Usage UI

इसके अलावा दूसरे जिस फीचर को टेस्‍ट किया जा रहा है वो है स्‍टोरेज Usage UI, हालाकि इसकी टेस्‍टिंग लगभग 2 महिने से चल रही है लेकिन अभी तक ये यूजर्स के लिए उपलब्‍ध नहीं हो पाया है। इसकी मद्द से यूजर अपने फोन के स्‍टोरेज को मैनेज कर सकता है साथ ही व्‍हाट्सएप की बड़ी फाइल्‍स को भी मैनेज कर सकते हैं।

Media Guidelines

Media Guidelines

Media Guidelines की मद्द से यूजर्स अपनी मीडिया फाइल्‍स को एडिट कर सकेंगे जैसे वीडियो, इमेज में कई तरह के स्‍टिकर्स और टेक्‍ट भी लगा सकेंगे। अब देखना ये बीटा वर्जन के बाद सभी यूजर्स को ये फीचर कब तक मिलता है।

चैट में Voice और Video Call बटन हुआ हाइड

चैट में Voice और Video Call बटन हुआ हाइड

अगर आपका व्‍हाट्सएप एकाउंट वैरिफाइल बिज़नेस एकाउंट है तो उसकी चैट में वॉयस और वीडियो कॉल करने का बटन नहीं दिखेगा। इतना ही नहीं Contact Info से भी इस बटन को हटा दिया गया है। wabetainfo.com के अनुसार अगर चैट और कॉन्‍टेक्‍ट प्रोफाइल आइकॉन में क्‍लिक करते है तो ये बटन दिखता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Soon Android Users will get New features on whatsapp. Latest WhatsApp 2.20.201.10 beta version user will get always mute, media guidelines like features. Todays article we are going to tell you about whatsapp new feature.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X