फेस्टिव सीजन में शाओमी ने बनाया रिकॉर्ड, Mi TV के 5 लाख यूनिट्स बेच दिए

|

शाओमी कंपनी ने भारत में अपना काफी दबदबा बना लिया है। शाओमी कंपनी को भारत में काफी पसंद किया जाने लगा है। भारतीय यूज़र्स पहले शाओमी को सिर्फ स्मार्टफोन के लिए ही पसंद करते थे लेकिन अब इस कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच, फिटनेस बैंड, प्यूरिफायर, जूते समेत बहुत सारे प्रॉडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है।

फेस्टिव सीजन में शाओमी ने बनाया रिकॉर्ड, Mi TV के 5 लाख यूनिट्स बेच दिए

Mi TV के 5 लाख यूनिट्स बिके

हालांकि शाओमी के स्मार्टफोन को अभी भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था लेकिन अब शाओमी के स्मार्ट टीवी को भी भारत में काफी पसंद किया जाने लगा है। शाओमी के स्मार्ट टीवी भारत में दिवाली के इस सीजन में काफी सारे रिकॉर्ड बना दिए हैं। शाओमी कंपनी ने दावा किया है कि इस दिवाली सीजन में भारत में कंपनी ने शाओमी के Mi TV के 5 लाख यूनिट्स को बिक्री कर दी है।

यह भी पढ़ें:- Amazon vs Flipkart: टीवी खरीदने के लिए किसका दिवाली ऑफर्स पसंद करेंगे आपयह भी पढ़ें:- Amazon vs Flipkart: टीवी खरीदने के लिए किसका दिवाली ऑफर्स पसंद करेंगे आप

शाओमी ने बताया है कि उन्होंने 28 सितंबर के बाद Mi TV के 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया है। शाओमी ने अपने टीवी की बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत अपने ऑफिसियल शॉपिंग वेबसाइट और कई ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए की है। शाओमी ने दावा किया है कि इस महीने में अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रॉडक्ट भी Mi TV ही रहा है।

शाओमी ने बेचे 53 लाख प्रॉडक्ट्स

आपको बता दें कि अमेजन, फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम समेत तमाम शॉपिंग साइट्स पर अभी भी दिवाली की सेल जारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि शाओमी के प्रॉडक्ट्स की बिक्री का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। शाओमी कंपनी ने अपने कुछ दिन पहले अपने प्रॉडक्ट्स की बिक्री का एक अन्य आंकड़ा भी सभी के साथ शेयर किया था।

शाओमी ने बताया था कि उसने दिवाली के फेस्टिव सीजन में 53 लाख प्रॉकडक्ट्स की बिक्री कर दी है। शाओमी कंपनी ने ऐलान करते हुए बताया कि इस बार के फेस्टिव सीजन में कंपनी अभी तक कुल मिलाकर 53 लाख डिवाइस को बेच चुकी है। इन डिवाइस में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, टेलीविज़न, पॉवरबैंक, ईयरफोन, हेडफोन, सिक्यूरिटी कैमरा समेत कई प्रॉडक्ट्स हैं।

यह भी पढ़ें:- शाओमी ने लॉन्च किया Mi TV 4X 65-इंच स्मार्ट टीवी, खरीदने से पहले जानिए 10 खास बातेंयह भी पढ़ें:- शाओमी ने लॉन्च किया Mi TV 4X 65-इंच स्मार्ट टीवी, खरीदने से पहले जानिए 10 खास बातें

अब शाओमी कंपनी ने बताया है कि उसने 28 सितंबर से अभी तक में सिर्फ MI TV के 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया है। शाओमी कंपनी का डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स अभी भी तमाम शॉपिंग वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स में चल रही है। आप चाहे तो अभी भी अपने किसी भी जरूरतमंद और पसंदीदा शाओमी डिवाइस को खरीद सकते हैं। इस तरह की किसी भी ख़बर को पढ़ने और हमेशा ताजा टेक्नोलॉजी की ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे साथ यानि हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़ें रहें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi's smartphone was still the most liked, but now Xiaomi's smart TV is also being liked in India. Xiaomi's Smart TV has made a lot of records in India this Diwali season. The Xiaomi company has claimed that in this Diwali season, the company has sold 5 lakh units of Xiaomi's Mi TV in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X