व्हाट्सऐप स्टोरी के फोटो और वीडियो को डाउनलोड करने के तीन आसान तरीके

By Anoop Kumar Singh
|

फेसबुक की तरह व्हाट्सऐप भी कई सारे फीचर के साथ बीते कई सालों से इस्तेमाल हो रहा है. पहले इसमें केवल चैट की ही सुविधा थी लेकिन अब इसमें वीडियो कॉल, वाइस कॉल, व्हाट्सऐप स्टोरी के अलावा और भी बहुत कुछ है. अगर सबसे ज्यादा इसके किसी फीचर की बात होती है तो वह है स्नैपचैट जैसी स्टोरी. इस फीचर की मदद से आप वीडियो या फोटो आदि को बिना मैसेज के अपलोड कर सकते हैं. सुरक्षित होने के साथ साथ यह अपने आप 24 घंटे में डिलीट हो जाता है.

व्हाट्सऐप स्टोरी के फोटो और वीडियो को डाउनलोड करने के तीन आसान तरीके

आपको बता दें कि इस फीचर में मौजूद वीडियो और फोटो को आप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.

अगर आप इन वीडियो और फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, हमारे पास इसका समाधान है. हम आपको इस आर्टिकल के जरिये आपके डिवाइस में विडियो और फोटो को डाउनलोड करने के तीन तरीके बताने जा रहें है. यह सुविधा केवल एंड्राइड और आईओएस फ़ोन के लिए ही है.

पहला तरीका:

पहला तरीका:

हिडेन व्हाट्सऐप स्टेटस फोल्डर को चेक करें. एक बार जब आप किसी स्टोरी स्टेटस पर टैप करते हैं तो यह ".Statuses" फोल्डर में डाउनलोड हो जाता है. इस फोल्डर का मकसद यही है कि यह आपके व्हाट्सऐप स्टेटस फोटो या विडियो को गैलेरी में सेव होने से रोके. इस स्थिति में व्हाट्सऐप को कॉपी करने के लिए आप इस फोल्डर को हाईड ना करें. स्टेटस को हाइड ना करने के लिए नीचे बताये गये तीन तरीकों को फॉलो करें.

स्टेप-1: माई फाइल्स -> डिवाइस स्टोरेज -> व्हाट्सऐप -> मीडिया -> .Statuses

स्टेप-2: फोल्डर को अनहाइड करने के लिए More को टैप करें फिर Show hidden files पर क्लिक करें .

स्टेप-3: अब आप स्टेटस फोटो को गैलेरी में सेव कर सकते हैं.

WhatsApp's new feature, Swtich from voice call to video call
दूसरा तरीका: स्क्रीनशॉट

दूसरा तरीका: स्क्रीनशॉट

आपको बता दें कि स्क्रीनशॉट लेना वीडियो या फोटो को सेव करने का सबसे आसान तरीका होता है. हर डिवाइस में स्क्रीनशॉट का ऑप्शन होता है अगर आपके डिवाइस में यह सुविधा नहीं है तो आप प्ले स्टोर में जाकर स्क्रीनशॉट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. विडियो को डाउनलोड करने के लिए आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Jiophone की बुकिंग फिर से शुरू, फोन पर मिलेंगे ये ऑफरJiophone की बुकिंग फिर से शुरू, फोन पर मिलेंगे ये ऑफर

तीसरा तरीका: व्हाट्सऐप के लिए स्टोरी सेवर:

तीसरा तरीका: व्हाट्सऐप के लिए स्टोरी सेवर:

व्हाट्सऐप स्टोरी को सेव करने के लिए आपको प्ले स्टोर से स्टोरी सेवर (Story Saver) ऐप डाउनलोड करना होगा. यह ऐप बिल्कुल फ्री है.

स्टेप-1: सबसे पहले व्हाट्सऐप के लिए स्टोरी सेवर ऐप डाउनलोड करें और अपने डिवाइस में इंस्टाल करें.

स्टेप-2: अब ऐप को ओपेन करें और रीसेंट स्टोरी पर टैप करें.

स्टेप-3: जिस विडियो या फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.

स्टेप-4: दायें कॉर्नर में मौजूद डाउनलोड आइकॉन को टैप करें.

स्टेप-5: अब आप गैलेरी में फोटो या वीडियो को सेव कर सकते हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp has evolved so much in the past couple of years with so many features after the Facebook acquisition. This article is all about guiding you to save the video or photos on your device using three methods. This method works on both Android (Marshmallow/Nougat) and iOS (10/11).

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X