Jio Phone Hotspot Online: जियोफोन में हॉटस्पॉट कैसे चलाएं?

|

काफी लोगों को पता है कि जियोफोन (Jio Phone) में हॉटस्पॉट मिलता है लेकिन इसको ऑन कैसे करते हैं इसके बारे में काफी यूजर्स कनफ्यूज हैं। इसके लिए आज हम आपको इस आर्टिकल में यही समझाएँगे कि आप अपने जियोफोन में हॉट स्पॉट को ऑन कैसे कर सकते हैं। तो आइये विस्तार से स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं।

Jio Phone Hotspot Online: जियोफोन में हॉटस्पॉट कैसे चलाएं?

Jio Phone में हॉटस्पॉट को ऑन कैसे करें

हमने यहाँ पर स्टेप-बाय-स्टेप में समझाया है कि आप अपने जियो फोन में वाई-फ़ाई हॉट स्पॉट को ऑन कैसे कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने Jio Phone की Settings में जाना होगा।

Smartphone Tips : कैसे करें मिनटों में अपना Google Account Sign outSmartphone Tips : कैसे करें मिनटों में अपना Google Account Sign out

स्टेप 2: अब आप पहले यह देख लें कि आपका डिवाइस अपडेटेड है या नहीं, अगर नहीं है तो उसको अपडेट कर लें।

स्टेप 3: इसके बाद अब आपको अपने Jio Phone में Settings के ऑप्शन में से WiFi को ओपन कर लेना हैं और उसको On कर दें।

WhatsApp's New Update :अब यूजर्स कर सकेंगे एंड्रॉयड से आईफोन में चैट ट्रांसफरWhatsApp's New Update :अब यूजर्स कर सकेंगे एंड्रॉयड से आईफोन में चैट ट्रांसफर

स्टेप 4: अब इसके बाद आपको Mobile Network & Data का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें Data Connection को ऑन कर लें।

स्टेप 5: यहीं पर आपको Data Connection के ऑप्शन के नीचे आपको APN Settings का ऑप्शन दिखाई देगा तो उसको ओपन करें।

iPhone से एंड्रॉइड में फ़ोटो और वीडियो फाइलें ट्रांसफर कैसे करें?iPhone से एंड्रॉइड में फ़ोटो और वीडियो फाइलें ट्रांसफर कैसे करें?

स्टेप 6: अब आगे आपको Data Settings के ऑप्शन को ऑन करना है।

स्टेप 7: यहाँ पर Jio4G बाय डिफाल्ट सेट रहेगा और नीचे Add APN का विकल्प दिखाई देगा। तो आपको Add APN के ऑप्शन पर क्लिक करके कुछ जानकारी भरनी होगी।

इन टिप्स को करें फॉलो, फिर कभी नहीं होगा आपका स्मार्टफोन हैंगइन टिप्स को करें फॉलो, फिर कभी नहीं होगा आपका स्मार्टफोन हैंग

- यहाँ APN में आपको Jio India लिखना होगा।
- इसके बाद Identifier में Hotspot टाइप करें।
- अगर आप पासवर्ड सेट करना चाहते हैं, तो Password में दाल दें।
- अब Authentication मिलेगा उसमे CHAP को सेलेक्ट करना होगा।
- अब इसके बाद आपको Save के बटन पर क्लिक करके उस APN को सेव कर देना है।

स्टेप 8: अब जहां पर Jio4G बाय डिफ़ॉल्ट सेट किया हुआ है वहाँ पर आपको Jio India को सेट कर दें। इस तरह HotSpot तैयार हो जाएगा।

Jio Phone Hotspot Online: जियोफोन में हॉटस्पॉट कैसे चलाएं?

स्टेप 9: हालांकि कुछ और स्टेप्स हैं, तो अब आपको Wifi में जाना है और Advanced Settings को सेलेक्ट कर दें।

स्टेप 10: अब आपको Manage Networks में जाना होगा और वहाँ पर Known Networks को ओपन करना होगा।

स्टेप 11: इसके बाद आपने जो अभी Hotspot बनाया था वो दिखाई देगा।

ट्रेन में बेफ्रिक होकर लें नींद, बस करना होगा यह कामट्रेन में बेफ्रिक होकर लें नींद, बस करना होगा यह काम

स्टेप 12: अब बैक आकर आपको Join Hidden Network को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 13: इसके बाद यहाँ पर आपको SSID Network Name में Jio India टाइप करके Connect पर क्लिक करना होगा।

कैसे देखें Netflix पर Subtitles के साथ अपने पसंदीदा शोकैसे देखें Netflix पर Subtitles के साथ अपने पसंदीदा शो

स्टेप 14: इसके बाद दो तीन बार Back बटन को प्रेस करके बैक आना है और बाद में WiFi में आ जाना है। यहाँ आपपको सभी Available Networks में विजिट करना है और आपका बनाये हुए Hotspot को ऑन कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं, आपको हमारा यह ट्यूटोरियल ठीक से समझ आ गया होगा। इसी तरह के ट्यूटोरियल आर्टिकल और How To और टेक टिप्स के आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं। यदि आपका भी कोई फ्रेंड हैं जो जियो फोन (Jio Phone) का इस्तेमाल करता है तो आप इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं।

Best Mobiles in India

English summary
Many people know that Hotspot is available in Jio Phone, but many users are confused about how to turn it on. For this, today we will explain to you in this article how you can turn on the hotspot in your Jio Phone. So let's know step-by-step in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X