बुरी खबर, अब इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा Whatsapp

By GizBot Bureau
|

मैसेजिंग एप वॉट्सएप इस साल के अंत तक कई स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगी। वॉट्सएप ने इसकी जानकारी अपने सपोर्ट पेज पर दी। कंपनी ने सपोर्ट पेज पर एक लिस्ट जारी की है, जिसमें उन स्मार्टफोन के नाम थे, जिन पर यह लोकप्रिय मैसेजिंग एप काम नहीं करेगा। इस साल की शुरुआत में ही वॉट्सएप कई सारे स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर चुका है। इस बात की घोषणा करते हुए अपनी वेबसाइट पर वॉट्सएप ने सपोर्ट नोट्स में लिखा है, "इन स्मार्टफोन में वो काबिलियत नहीं है जो भविष्य में हमारे ऐप के बेहतर वर्जन के साथ सूट करें।"

बुरी खबर, अब इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा Whatsapp

कंपनी ने अपने वेबसाइट के जरिये कहा, 'ये स्मार्टफोन या प्लेटफार्म वॉट्सएप के फीचर्स को नए फीचर्स को सपोर्ट नहीं करेगा। हम भविष्य में एप में नए फीचर्स जोड़ने वाले हैं। अगर आप इन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड कर लें या फिन नये ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें।'

इन स्मार्टफोन पर वॉट्सएप अपडेट बंद

इन स्मार्टफोन पर वॉट्सएप अपडेट बंद

आपको बता दें कि वॉट्सएप ने Android 2.1 (Eclair), Android 2.2 पर चलने वाले स्मार्टफोन पर अपडेट देने बंद कर दिए हैं। 31 दिसंबर 2018 से वॉट्सएप Nokia S40 पर चलने वाले सभी स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा। Asha series के कुछ लोकप्रिय स्मार्टफोन इस प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं। अब इन फोन पर यूजर न ही नया अकाउंट बन पाएंगे और न ही मौजूदा अकाउंट को फिर से वैरिफाई कर पाएंगे। नोकिया का दूसरा प्लेटफॉर्म जिसमें वॉट्सएप काम नहीं करेगा वह Nokia Symbian S60 है।

BlackBerry में नहीं करेगा काम

BlackBerry में नहीं करेगा काम

वॉट्सएप ने iPhone 3GS और iOS 6 पर चलने वाले आईफोन पर काम करना बंद कर दिया है। जो लोग BlackBerry OS, BlackBerry 10 जैसे पुराने स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं उनके फोन पर भी वॉट्सएप बंद होने वाला है। जिन यूजर्स के स्मार्टफोन विंडोज 8.0 पर चलते हैं उन्हें भी इस साल से WhatsApp अपडेट मिलना बंद हो जाएगा। वॉट्सएप विंडोज फोन 7 भी सपोर्ट नहीं करता।

Windows Phone 8.0 पर नहीं करेगा काम

Windows Phone 8.0 पर नहीं करेगा काम

विंडोज 8.0 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी वॉट्सएप काम करना बंद कर देगा। इस साल के बाद इन यूजर्स को वॉट्सएप का अपडे़ट नहीं मिलेगा। इसके अलावा विंडोज फोन 7 पर भी वॉट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा।

Android Gingerbread के पास 2020 तक वक्‍त

Android Gingerbread के पास 2020 तक वक्‍त

Android versions 2.3.7 (Android Gingerbread) के यूजर्स को अगले 2 सालों तक के लिए अपडेट मिलते रहेंगे। वॉट्सएप ने ऐलान किया है कि वह इस डिवाइस पर 1 फरवरी 2020 से सपोर्ट करना बंद कर देगा।

चैट हिस्ट्री नहीं होगी ट्रांसफर

चैट हिस्ट्री नहीं होगी ट्रांसफर

पुराने स्मार्टफोन यूजर्स नए मोबाइल में अपनी चैट हिस्ट्री ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। इन प्लेटफॉर्म में चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने का कोई विकल्प ही नहीं है। हालांकि, वॉट्सएप यूजर को ईमेल के जरिए चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने का विकल्प मुहैया कराता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp Will Not support these smartphones and 7 operating systems from 31st december 2018.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X