OLX ही नहीं, ये 5 ऐप भी पुराने सामान खरीदने-बेचने का हैं बेस्ट ऑप्शन

इस समय इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट और ऐप्स मौजूद हैं, जिनके जरिए आप पुराना चीजें खरीद औऱ बेच सकते हैं।

By Neha
|

ज्यादातर इंटनेट यूजर्स की तरह आप भी पुराने सामान को खरीदने-बेचने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते होंगे। लेकिन आपको लगता होगा कि इसके लिए सिर्फ OLX वेबसाइट ही आपके पास ऑप्शन है, तो बता दें कि इस समय इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट और ऐप्स मौजूद हैं, जिनके जरिए आप पुराना चीजें खरीद औऱ बेच सकते हैं। हालांकि हर वेबसाइट और ऐप की विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

पढ़ें- बचना चाहते हैं वॉलेट चोरी से तो, ये वॉलेट है आपके लिए !

OLX ही नहीं, ये 5 ऐप भी पुराने सामान खरीदने-बेचने का हैं बेस्ट ऑप्शन

पढ़ें- 2018 तक फ्री जियो इंटरनेट वाला मैसेज क्या आपके पास आया ?

यहां हम आपको टॉप 5 ऐप्स के बारे में बता रहें हैं, जिन पर आप OLX की तरह ही अपने पुराने स्मार्टफोन, टीवी, कार, बाइक आदि जैसा सामान को बेच सकते हैं।

पढ़ें- पेटीएम अपने यूजर्स को देगी 24 कैरेट का Digital Gold

Cashify-

Cashify-

बता दें कि Cashify इंटरनेट पर मौजूद विश्वसनीय ऐप्स में से एक है। इस ऐप में आपके ओल्ड सामान की कीमत तय करने के लिए कुछ क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा। इस ऐप की मदद से आप अपने पुराने सामान को बेचकर अच्छी कीमत प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप के जरिए आप किसी चीज को खऱीदने पर इंस्टेंट पेमेंट भी कर सकते हैं।

Quikr-

Quikr-

पुराने सामान की सेलिंग और परचेंसिंग के लिए क्विकर एक पॉपुलर ऐप है। ये ऐप भी ओएलएक्स की तरह ही है, जिसमें आप अपना पुराना सामान खरीद बेच सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स इसमें जॉब और सर्विस भी सर्च कर सकते हैं। यूजर्स खरीदार और विक्रेता से चैटिंग कर सामान की जानकारी भी ले सकते हैं।

Coutloot-
 

Coutloot-

अगर आप अपने पुराने डिजाइनर कपड़े सेल कर पैसे कमाना चाहते हैं, या फिर कम कीमत पर कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो ये ऐप आपके लिए ही है। यह एक फैशन री-सेलिंग प्लेटफॉर्म है, जिस पर यूजर्स अपने पुराने कपड़ों को सेल कर सकते हैं। आपके कपड़ों को घर से कलेक्ट कर लिया जाएगा।

Zamroo-

Zamroo-

इस ऐप में कोई प्रॉडक्ट पसंद आने पर कस्टमर्स सेल को कॉल कर प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी ले सकते हैं और प्रॉडक्ट की कीमत डिसाइड कर सकते हैं। इस ऐप में सेकेंड हैंड प्रोडक्ट्स को खरीदा-बेचा जा सकता है। इस ऐप में यूजर्स को 70 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल जाता है।

Ebay-

Ebay-

Ebay पर भी यूजर्स प्रोड्क्ट को खरीद-बेच सकते हैं। बाकी ऐप्स से अलग इस ऐप में यूजर्स पसंद आने वाले सामान की विड के जरिए अपना बना सकते हैं। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ें, कार और फर्नीचर जैसे प्रोड्क्टस मिलते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here are top five authentic apps to sell your old stuff. For more read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X