Lava Z60, Z70, Z80 और Z90 स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा मनी बैक ऑफ़र

By Agrahi
|

लावा ने भारतीय मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं। यह नए स्मार्टफोन कंपनी ने Z सीरीज में लॉन्च किए हैं। इन नए स्मार्टफोन की लिस्ट में Z60, Z70, Z80 और Z90 शामिल हैं। यह सभी स्मार्टफोन भारत में मनी बैक ऑफर के साथ उपलब्ध होंगे।

फिर शुरू हुई Amazon great India sale, 4 से 8 अक्टूबर तक स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंटफिर शुरू हुई Amazon great India sale, 4 से 8 अक्टूबर तक स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट

Lava Z60, Z70, Z80 और Z90 स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा मनी बैक ऑफ़र

लावा ने इन स्मार्टफोन की कीमत के बारे में नहीं बताया है हालांकि फोन की लिस्टिंग से कुछ जानकारी जरुर मिलती है। इन स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स साइट्स के जरिए भी खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन की कीमत 5,500 रुपए से 10,750 रुपए तक के बीच है।

Lava Z60

Lava Z60

लावा ज़ी60 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालें तो इसमें 5 इंच की FWVGA आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 1.1 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ फोन में 1जीबी की रैम भी है। इस फोन में 2500mAh की बैटरी है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है। लावा जी60 में रियर और फ्रंट दोनों ओर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Lava Z70

Lava Z70

लावा ज़ी70 स्मार्टफोन में 5 इंच की HD आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 1.3 GHz क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ फोन में 2जीबी की रैम भी है। इस फोन में 2500mAh की बैटरी है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है। लावा जी70 में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

Lava Z80

Lava Z80

लावा स्मार्टफोन Z80 डूअल सिम स्मार्टफोन है, इसमें 5 इंच की HD IPS डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3जीबी की रैम है और इसकी स्टोरेज 16जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। इस फोन में भी 2500mAh बैटरी है। इस फोन की 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और LED फ़्लैश लाइट भी है। जबकि इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन में एंड्रायड नॉगट है और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

Lava Z90

Lava Z90

लावा जी90 इस सीरीज का प्रीमियम हैंडसेट है। इस फोन में डूअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में मेटलिक डिज़ाइन और फिंगरप्रिंट स्कैनर है। जी90 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर के रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 5.2 इंच का HD डिस्प्ले है। यह फोन 3जीबी रैम और 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं। इसमें 2750mAh बैटरी है।

कीमत

कीमत

लावा ने वैसे इन स्मार्टफोन की कीमत के बारे में नहीं बताया है, लेकिन लिस्टिंग में कीमत का जिक्र हुआ है। Lava Z60 की कीमत जहां 5,500 रुपए तक होगी वहीं Z70 स्मार्टफोन 8,000 रुपए का होगा। Lava Z80 9,000 रुपए और Lava Z90 10,750 रुपए में मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lava launched new Z series smartphones Z60, Z70, Z80 and Z90 with money back offer. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X