वनप्लस ने निकाली OnePlus TV 40Y1, कीमत और फीचर्स देखकर दंग रह जाओगे

|

वनप्लस ने आखिरकार भारत में एक नया स्मार्ट टीवी - OnePlus TV 40Y1 को निकाल दिया है। यह 32-इंच और 43-इंच में उपलब्ध होगा जिसे अब आप भारत में भी खरीद सकते हैं। स्मार्ट टीवी का मुख्य आकर्षण 40-इंच के बेज़ल-लेस डिस्प्ले है। चलिये इस नए वनप्लस टीवी के बारे में विस्तार से जानते है उनके फीचर्स और कीमत के बारे में।

वनप्लस ने निकाली OnePlus TV 40Y1, कीमत और फीचर्स देखकर दंग रह जाओगे

OnePlus TV 40Y1 की कीमत क्या है

वनप्लस टीवी 40Y1 किफायती दामों में यानि 23,999 रुपये में मिलने वाली है। हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर यह 21,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस टीवी को आप अगर खरीदना चाहते है तो फ्लिपकार्ट पर बुकिंग कर सकते है। इसकी पहली सेल 26 मई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी जिसमें आप भी अपनी टीवी बुक कर सकते है। इस प्रकार सेल के तहत इच्छुक खरीदार एचडीएफसी बैंक के कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

कोई स्मार्टफोन नहीं बल्कि ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइलकोई स्मार्टफोन नहीं बल्कि ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल

साथ ही वनप्लस ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से आठ दिनों में सेल पर जाने की उम्मीद है।

OnePlus TV 40Y1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

स्मार्ट टीवी में 40 इंच का बेज़ल-लेस एलईडी-बैकलिट एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है और वाइड कलर के लिए DCI-P3 93 प्रतिशत का विविड कलर है।

इसमें बेहतर विज्युयल क्वालिटी के लिए एड्वाण्स्ड गामा इंजन भी दिया गया है। बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए डायनेमिक कंट्रास्ट, नॉइज़ कैंसलेशन और एंटी-अलियासिंग कलर स्पेस मैपिंग का सपोर्ट भी है।

Battleground Mobile India भी हो सकता है भारत में बैन, जानिए वजहBattleground Mobile India भी हो सकता है भारत में बैन, जानिए वजह

OnePlus TV 40Y1 Dolby Atmos के सपोर्ट के साथ 20W स्टीरियो स्पीकर के साथ मिलने वाली है। जबकि अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो, टीवी में दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी, आरएफ, ऑप्टिकल डिजिटल ऑडियो पोर्ट, 3-इन-1 एवी कम्पोजिट, वाई-फाई, ब्लूटूथ संस्करण 5.0 और ईथरनेट के साथ उपलब्ध होने वाली है।

इस टीवी में एंड्रॉइड 9.0 रन करेगा, जो गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट इनेबलमेंट (अंग्रेजी, हिंदी और आठ अन्य भारतीय भाषाओं में), एलेक्सा सपोर्ट और इनबिल्ट क्रोमकास्ट के जरिए ढेर सारे ऐप्स को सपोर्ट भी करेगा।

ओप्पो ने लॉन्च किया OPPO Reno5 A, मिलेंगे ये फीचर्सओप्पो ने लॉन्च किया OPPO Reno5 A, मिलेंगे ये फीचर्स

टीवी को वनप्लस कनेक्ट ऐप के जरिए आपके स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है। यह काफी हद तक OnePlus Q1 TV सीरीज का मिलता जुलता ही है। आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से फोन पर फोटो शेयर करने के लिए शेयर्ड एल्बम फीचर का भी उपयोग कर सकते हैं।

40Y1 आसान कंटेन्ट ढूँढने और वनप्लस अकाउंट के माध्यम से लॉग इन करने पर पर्सनलाइज्ड रेकेमेण्डेशन के लिए ऑक्सीजनप्ले के साथ आता है। इसमें पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म जैसे ZEE5, Amazon Prime Video, Sony Liv, Netflix, Music-streaming ऐप Spotify, और भी बहुत कुछ सपोर्ट करेगा और आप अपनी पसंद की वेबसीरीज या मूवी देख सकते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus has finally launched a new smart TV in India - The OnePlus TV 40Y1. It will be available in 32-inch and 43-inch which you can now buy in India as well. The highlight of the Smart TV is the 40-inch bezel-less display. Let's know about this new OnePlus TV in detail about their features and price.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X