ZTE Blade Force स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 10,000 रु से कम

By Agrahi
|

ZTE ने अपना नया स्मार्टफोन ZTE ब्लेड लॉन्च कर दिया है। यह फोन फिलहाल यूएस में लॉन्च हुआ है। इस फोन की कीमत $130 यानी लगभग 8,500 रुपए रखी गई है। इस डिवाइस को Boost Mobile के जरिए एक्सक्लूसिवली खरीदा जा सकता है।

 

आने वाला है एक और चार कैमरे वाला स्मार्टफोन, हो जाइए तैयारआने वाला है एक और चार कैमरे वाला स्मार्टफोन, हो जाइए तैयार

ZTE Blade Force स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 10,000 रु से कम

ZTE Blade Force स्मार्टफोन एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। इस फोन में 5.5 इंच की IPS 720p HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेसोल्यूशन 1280*720 पिक्सल है। इस फोन में 1.4GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है।

 

इस नए हैंडसेट में 2जीबी रैम दी गई है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ZTE ब्लेड फ़ोर्स स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम इसकी हाईलाइट है, यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ओएस पर काम करता है।

Motorola ने पेश किए सबसे आकर्षक दिवाली डिस्काउंट, जमकर होगी लूटMotorola ने पेश किए सबसे आकर्षक दिवाली डिस्काउंट, जमकर होगी लूट

फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 3000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो यह मॉडरेट यूसेज के साथ करीब दिन भर का चार्ज दे सकती है। इस फोन की यह बैटरी 23.5 घंटों का टॉक टाइम दे सकती है। कैमरा ऑप्टिक्स में भी यह स्मार्टफोन एवरेज ठीक-ठाक लगता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।

ऑनर के सबसे शानदार स्मार्टफोन ऑनर 8 प्रो की कीमत घटीऑनर के सबसे शानदार स्मार्टफोन ऑनर 8 प्रो की कीमत घटी

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में LTE+ सपोर्ट है, इसके अलावा WiFi, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रोयूएसबी स्लॉट और 3.5mm ऑडियो जैक है। ZTE ब्लेड फ़ोर्स में ग्लोबल बैंड सपोर्ट दिया गया है जिससे यूज़र्स इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान भी कनेक्टेड रह सकें।

ZTE ने फिलहाल फोन की लॉन्च यूएस से बाहर कहीं करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। साथ ही यदि भारत की बात करें तो इस कीमत में कई बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ स्मार्टफोन मौजूद हैं जिनमें श्याओमी रेड्मी 4, 10.or E, लेनोवो K6 पॉवर और मोटोरोला मोटो G4 प्ले शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
ZTE Blade Force with 5.5-inch HD display, Android 7.1.1 Nougat launched. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X